वैशाली : पातेपूर ब्लॉक मुख्यालय के सामने सेविकाओं ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शन

Spread the news

मो0 नदीम रब्बानी की रिपोर्ट

वैशाली/बिहार : वौशाली जिला अंतर्गत पातेपूर ब्लॉक मुख्यालय के सामने सेवीकाओं ने, सड़क जाम कर अनिश्चितकाल हड़ताल का 39वां दिन सड़क जाम कर आक्रोश प्रदर्शन कर, सरकार पर जम कर नारे बाजी करते हुए कहा कि आज की ये सरकार सिर्फ शोषण करना जानती है,  और बिहार में जब से डबल इंजन की सरकार आई है। सिर्फ जुमले से बिहार की तरक्की हो रही है, आज सुशाशन बाबू सिर्फ अपनी कुर्सी की फिक्र में लगे हैं  और जनता से लेकर कर्मचारी सब परेशान हैं  और भूके मरने पर मजबूर हैं।

पत्रकारों से बात करती हुई सेविकाओं ने कहा की, हमारी विधायिका भी एक दिन आकर ना मिली और नहीं आश्वासन दिया के बहुत जल्द हम इसके लिए सरकार से आग्रह करेंगे, लेकिन आज तक ना तो फिर कोई पूछने आई हैं और ना कोई सुनने वाला हैं। लेकिन हम लोगों की एकता भी ऐसे हार मान ने वाली नहीं हैं। जब तक हमरी समस्या का हल नहीं निकलता हमलोगों का अनिश्चितकाल हड़ताल जारी रहेगा। ये कहते हुए सरकार के ख़िलाफ़ नारेबाजी भी की और कहा कि
निकम्मी सरकार को कुर्सी से उतार दो । जो सरकार निकम्मी हैं, वो सरकार बदलनी हैं ।
सेविकाओं का आरोप हैं कि इस सरकार में अपने हक़ के लिए जुर्म हैं यहां अपना हक़ मांगने पर लाठी और गोली मिलती हैं। ये तानाशाही की सरकार नहीं चलेगी। इसके लिए हम लोग आखरी सांस तक लड़ने को तैय्यार हैं ।


Spread the news