दरभंगा : जिलाधिकारी ने दिया आदेश की सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर करें कड़ी कारवाई

Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह ने आज अपने कार्यालय प्रकोष्ट में तकनीकी विभाग के अधिकारयों के कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। बैठक से अनुपस्थित रहे जिला कल्याण पदाधिकारी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उनके विरूद्ध स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया है।

इस अवसर पर अधिकारियों को सख्त लहजे में निदेश दिया कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की ओर से बिरौल में की गई घोषनाओं को मुस्तैदी से जमीन पर लागू करें। वहीं सुपौल-बौराम, हाटी-पिपड़ा पथ को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग में हस्तानांतरित करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र देने का निर्देश दिया। नवनिर्मित गंडौल-बिरौल सड़क पर हो रहे दुर्घटना को देखते हुए जिलाधिकारी ने गति सीमा और सड़क पर सावधानी बरतने संबंधी, साईन बोर्ड लगाने के अलावे सड़क के किनारे के विद्यालयों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का आदेश पुल निर्माण निगम को दिया है।

जिलाधिकारी ने बिरौल और दरभंगा के अनुमंडल पदाधिकारियों से कहा कि सरकारी भूमि के अतिक्रमण पर स्वत: संज्ञान लेते हुए कड़ी कारवाई करें। बैठक में उपविकास आयुक्त डॉ.कारी प्रसाद महतो, जिला पंचायती राज पदाधिकारी शत्रुघ्न कामती, जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा रविशंकर तिवारी सहित तकनीकी विभाग के अभियंता व संबंधित अधिकारी मौजूद थे।


Spread the news