मधेपुरा : शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की मौलिक समस्या के समाधान हेतु प्रति कुलपति एवं कुलसचिव को सौंपा मांग-पत्र

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य संबंध डिग्री महाविद्यालय शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी महासंघ द्वारा अध्यक्ष प्रो विजेंद्र नारायण यादव के नेतृत्व में वर्षों से कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों की मौलिक समस्या के समाधान के लिए मंगलवार को बीएनएमयू प्रति कुलपति प्रो डा फारुक अली एवं कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार को नव संवद्धन तथा पदों की स्वीकृति के लिए राज्य सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार संबद्ध डिग्री महाविद्यालयों के कार्यरत शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के पदों का सृजन विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा करने से संबंधित मांग पत्र सौंपा गया।

मौके पर संघ के प्रतिनिधियों को प्रति कुलपति एवं कुलसचिव ने मांग पत्र पर जल्द से जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

मांग पत्र समर्पित करने वालों में सचिव बीएनएमयू डिग्री महासंघ डा सुरेंद्र कुमार, राज्य परिषद सदस्य डिग्री महासंघ प्रो रामचंद्र प्रसाद, प्रो विनय कुमार झा, प्रो मनोज भटनागर, डा विजेंद्र कुमार यादव, प्रो दिनेश कुमार यादव, प्रो कौशलेंद्र कुमार, प्रो सुजीत कुमार मेहता सहित अन्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news