मधेपुरा : 11 सूत्री मांगो के समर्थन में अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा का एक दिवसीय धरना प्रदर्शन

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार :  सीपीआईएमएल के बैनर तले अखिल भारतीय खेत मजदूर सभा के कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को 11 सूत्री मांगो के समर्थन में ब्लाॅक परिसर में धरना दिया। इस दौरान धरनार्थियो ने सरकार विरोधी नारे भी लगाऐ।

धरनार्थियो ने सोमवार को मनरेगा योजना के तहत कम मिट्टी देने का विरोध करने पर लाभार्थी की हुई हत्या मामले में नामजद अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी करने, मृतक के परिजनों को मुआवजा और सुरक्षा मुहैया कराने, प्रखंड क्षेत्र में बढते अपराध की घटना पर अंकुश लगाने, एनएच 107 की बदतर स्थिति को सुदृढ़ करने, मनरेगा मजदूरों को 2 सौ दिन काम व 3 सौ रूपये मजदूरी के साथ बेरोजगारी भत्ता देने, भूमिहीनो को बासखीत पर्चा मुहैया कराने, नगर पंचायत क्षेत्र में किरासन तेल वितरण की व्यवस्था सुनिश्चित और महंगाई पर अंकुश लगाने आदि 11 सूत्री मांग कर रहे थे।

वहीं भाकपा माले कोसी प्रभारी पंकज कुमार सिंह ने कहा कि मोदी राज मालिक व काॅरपोरेट परस्त है। किसान आत्महत्या करने पर मजबूर हैं। बेरोजगारी अपनी चरम सीमा पर है। जिला सचिव रामचंद्र दास और खेग्रामस के राष्ट्रीय परिषद सदस्य केके सिंह राठौर ने सहरसा पूर्णिया एनएच 107 की बदतर स्थिति के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराया।

मौके पर दिनेश राम, बेचन मंडल, दीपनारायण मंडल, अमित पासवान, मुकेश राम, कमोधिया देवी, धरमेन्द्र मंडल, सुभाष मलिक, पूनम देवी, संतोष मलिक सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे।


Spread the news