मधेपुरा : दूसरे दिन भी नहीं खुल सका विद्यालय का ताला, पदाधिकारियों को भी होना पड़ा वापस

Spread the news

जफ़र अहमद
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : जिले के बिहारीगंज प्रखण्ड स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामगंज का विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। आज मंगलवार दूसरे दिन भी विद्यालय का ताला नहीं खुल सका। अनुमंडल पदाधिकारी के आदेशानुसार बिहारीगंज के प्रभारी बीडीओ नवीन कुमार विद्यालय का ताला खुलवाने रामगंज पहुंचे लेकिन ग्रामीणों एवं छात्रों के आक्रोश को देखते हुए उन्हें भी वापस होना पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों एवं छात्रों की मांग थी कि जबतक निलंबित प्रधानाध्यापक गौतम कुमार गुप्त का निलंबन समाप्त नहीं किया जाता एवं उनके ऊपर लगे बेबुनियाद आरोपों को खारिज नहीं किया जाता तबतक विद्यालय का ताला नहीं खुलने दिया जाएगा।

उपस्थित छात्रों व अभिभावकों का कहना था कि एचएम गौतम कुमार गुप्त के योगदान के बाद विद्यालय में शैक्षणिक माहैल काफी बेहतर हुआ है, मध्याह्न भोजन भी नियमित एवं मेनू अनुसार चलता है तो निलंबन सरासर गलत है। प्रभारी बीडीओ ने लोगों से लिखित शिकायत करने को कहा है ताकि विधिसम्मत कार्रवाई की जा सके।

निलंबित एचएम के द्वारा सौंपा गया प्रभारपत्र नहीं हुआ स्वीकृत

कल सोमवार को जब विद्यालय में ताला लगा तो विभागीय निर्देशानुसार निलंबित एचएम ने उपस्थित वरीय शिक्षक को प्रभार दे दिया। मिली जानकारी के अनुसार प्रभार स्वीकृत नहीं हुआ है। सभी शिक्षकों ने आज भी विद्यालय के बाहर ही उपस्थिति बनाई। प्रभारी प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी रामगुलाम गुप्ता ने बताया कि ताला खुलवाने का पूरा प्रयास किया जा रहा है।


Spread the news