मधेपुरा : लोकगीत में 23, लोक नृत्य में दो, शास्त्रीय गायन में 10, शास्त्रीय नृत्य में तीन कलाकार सहित नाटक में चार टीमों का चयन

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : कला संस्कृति युवा भाग बिहार सरकार एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में 11 जनवरी और 12 जनवरी को कला भवन में उत्कृष्ट कलाकारों को चिन्हित करने के लिए पंजीयन दो जनवरी से सात जनवरी तक बीपी मंडल इंडोर स्टेडियम में जिला कबड्डी संघ सचिव अरुण कुमार तथा शारीरिक शिक्षा शिक्षक मनोज कुमार के देखरेख में चल रहा था। जिसका सोमवार को संपन्न हो गया।

 सचिव अरुण कुमार ने बताया कि लोकगीत में 23 कलाकार, लोक नृत्य में दो कलाकार, शास्त्रीय गायन में 10 कलाकार, शास्त्रीय नृत्य में तीन कलाकार तथा नाटक में चार टीमें ने अपना पंजीयन कराया है सचिव अरुण कुमार ने बताया कि 11 जनवरी को जिला मुख्यालय स्थित कला भवन में 11 बजे कार्यक्रम का उद्घाटन किया जाएगा तथा लोकगीत नृत्य एवं नाटक आयोजित किया जाएगा। जबकि 12 जनवरी को शास्त्रीय गायन तथा नृत्य कथक आयोजित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कुल मिलाकर 75 प्रतिभागी ने पंजीयन कराया है।


Spread the news