चौसा/मधेपुरा/बिहार : रविवार को चौसा प्रखंड अंतर्गत प्राथमिकस्वास्थ्य केंद्रका अनुमंडल पदाधिकारी एस जेड हसननेऔचक निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य केंद्र में फैली गन्दगी को देखकर उन्होंने एनजीओ कर्मी विकेस कुमार कोजमकरफटकार लगाई । वहीप्रभारीचिकित्सा पदाधिकारी कालगातारअनुपस्थित रहने के सवाल पर उन्होंने कहा किक इससंबंधमेंकारवाई हेतू जिला पदाधिकारी कोलिखा जाएगा ।
पत्रकारों से बात करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी श्री हसन ने कहाकिस्वास्थ्य केंद्रमें साफ–सफाईकी घोरकमी देखीगई,इसलिएसंबंधित पदाधिकारी और कर्मियों का दस दिन का भत्ता काटा जाएगा।
इस दौरान उन्होंने डाक्टरराजेश यादवसेदवाईसंबंधीजानकारीप्राप्त हासिल किया तो डाक्टरराजेशयादवनेबताया किकईप्रकारके दवाईउपलब्धनही रहने की कारण बाहर सेदवाई मंगवाकरईलाजकियाजाताहै ।
बहरहाल निरीक्षण के दौरान अनुमंडल पदाधिकारी ने अस्पताल मेंकईस्टाफ अनुपस्थित पाया वहीँ ANM, सुनीता कुमारी, कल्पना कुमारी आदि ड्यूटी पर मुस्तैद पाया गया।