मधेपुरा : क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में नारायणपुर ने भवानीपुर टीम  को हराकर सेमीफाइनल किया प्रवेश

Sark International School
Spread the news

मो. नौशाद आलम
संवाददाता
चौसा, मधेपुरा

चौसा/मधेपुरा/बिहार : चौसा प्रखंड अंतर्गत धुरिया कलासन के ऐतिहासिक मैदान में चल रहे टी-20 नॉकआउट क्रिकेट टूर्नामेंट के अंतिम लीग मैच में नारायणपुर टीम ने माधवनगर भवानीपुर टीम  को 23 रन  से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

माधवनगर भवानीपुर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया। नारायणपुर टीम के बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट खोकर 172 रन बनाया। नारायणपुर के बल्लेबाज एकरामुल 26 गेंद पर 6 चौका एवं छह छक्के की मदद से 57 रन और नौशाद 30 गेंदों पर 5 चौके 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाया भवानीपुर के गेंदबाज राजू 4 ओवर 20 रन देकर दो विकेट लिए जवाब में माधव नगर भवानीपुर की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 149 रन पर सिमट गई  और  23 रन से नारायणपुर टीम जीत दर्ज कर लिया।

नारायणपुर के गेंदबाज शमीम अहमद ने 4 ओवर 20 रन देकर चार विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अधिवक्ता गोपाल यादव, समाजसेवी कुन्दन घोषईवाला, शिक्षक श्रवण कुमार मंडल, ज्ञान प्रकाश, रूबीस यादव  व रवि बिहारी के द्वारा संयुक्त रूप से ट्रॉफी प्रदान किया गया।

मैच में निर्णायक की भूमिका विलाश पोद्दार और शंकर यादव ने निभाई वहीं स्कोर बोर्ड का जिम्मा अमृत कुमार और रीतेश कुमार ने संभाला। बतौर उद्घोषक रवि बिहारी और ताजुद्दीन का जादू दर्शकों पर छाया रहा। मौके पर काफी संख्या में खेल प्रेमी  सहित अन्य लोग मौजूद थे।


Spread the news
Sark International School