मधेपुरा : शिक्षा समस्त संस्कारों की जननी है-जिप अध्यक्ष

Spread the news

मिथिलेश कुमार
संवाददाता
मुरलीगंज, मधेपुरा

मुरलीगंज/मधेपुरा/बिहार : मुरलीगंज बिहारीगंज रोड में कार्तिक चौक के समीप रविवार को जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने एक कोचिंग सेंटर का उद्घाटन किया।

कोचिंग सेंटर शुभारंभ के अवसर पर छात्र छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। जिसमें बेटी पढाओ बेटी बचाओ, दहेज उन्मूलन सहित विभिन्न तरह के प्रस्तुति ने दर्शकों का मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिप अध्यक्ष मंजू देवी ने कहा कि शिक्षा समस्त संस्कारों की जननी है।
मौके पर केपी काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डॉ महेन्द्र खिरहरी, सेवा निवृत्त शिक्षक दिवाकर लाल दास, अमोल प्रसाद यादव, विश्वजीत कुमार उर्फ पिन्टू मुखिया, एमपी क्लासेस के निदेशक मिथिलेश कुमार, प्रेमशंकर कुमार सहित दर्जनों लोगों ने छात्र और अभिभावकों को संबोधित किया।


Spread the news