जिले में 15 जनवरी 2019 से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : लायंस क्लब मधेपुरा के अध्यक्ष डा सच्चिदानंद यादव की अध्यक्षता में जीवन सदन में एक बैठक आयोजित की गई ।

लायंस क्लब मीडिया प्रभारी अरुण कुमार ने बताया कि खसरा जानलेवा बीमारी है, इससे वायरस फैलता है, जिसके कारण विकलांगता एवं और मृत्यु तक की संभावना रहती है। वही रूबेला भी काफी खतरनाक है। रूबेला का संक्रमण गर्भवती महिला में हो जाता है तो इसका असर गर्भ में पल रहे भ्रूण तक होता है। जिसे गत की संभावना रहती है। वही नवजात शिशु को बहुत से नवजात रोग जीवन भर के लिए जैसे विकलांगता, मन बुद्धि, हृदय रोग, अंधापन, बहरापन का शिकार होते हैं।

खसरा को खत्म करने एवं रूबेला को रोकने के लिए राष्ट्रव्यापी सुरक्षा अभियान के तहत जिले में 15 जनवरी 2019 से खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान चलाया जाएगा। इसके तहत नौ माह से 15 वर्ष तक के बच्चों को या टीका लगाया जाएगा।  जिला में लक्षित आयु वर्ग के आठ हजार बच्चे को टीका करण का लक्ष्य है। अगर इसमें कोई बच्चा छूटेगा तो उसकी शक्ल की संभावना बनी रहेगी।

लायंस क्लब अध्यक्ष डा सच्चिदानंद यादव ने बताया कि भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी अभियान में लायंस क्लब इंटरनेशनल से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन 20 स्वास्थ्य संगठन एवं यूनिसेफ के साथ हाथ से हाथ मिलाकर खसरा रूबेला टीकाकरण अभियान की जानकारी जन जन तक पहुंचा कर उसकी सुरक्षा के बारे में जागरूक करने का संकल्प लिया है। मीडिया प्रभारी श्री कुमार ने बताया कि जिला लायंस क्लब के तत्वाधान में जागरूकता रैली का आयोजन आठ जनवरी को सदर अस्पताल से प्रारंभ किया जाएगा। जिसमें मधेपुरा के आम नागरिक निजी विद्यालय संघ के बच्चे सरकारी विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक इस जागरूकता रैली में भाग लेंगे।

लायंस क्लब के सचिव आरके पप्पू ने कहा कि जागरूकता रैली से संबंधित लायंस क्लब मधेपुरा पूरे जोर-शोर से प्रचार प्रसार में लगा हुआ है। बैठक में कोषाध्यक्ष मनीष कुमार सर्राफ, प्रेम कुमार सुमन राजेश कुमार मौजूद थे।


Spread the news