मधेपुरा का लाल, ब्रजेश सिंह ने किया कमाल, वैज्ञानिक बनकर बढाया बिहार का मान

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : मधेपुरा के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है, एक बार फिर मधेपुरा का ऊर्जावान युवा, डॉ ब्रजेश सिंह ने यह साबित कर दिया कि मधेपुरा में प्रतिभावान और उर्जावान युवाओं की कमी नहीं है। कुमारखंड प्रखंड के बिशनपुर बाजार पंचायत में वर्तमान में कार्यरत आवास सहायक बृजेश कुमार सिंह को वैज्ञानिक चयनित होने पर पंचायत सहित प्रखंड के पदाधिकारी कर्मी एवं जनप्रतिनिधियों ने बधाई दिया।

बता दे की अंतरराष्ट्रीय विज्ञान एवं शोध अकादमी द्वारा बीएन मंडल विश्वविद्यालय के जंतु विज्ञान विभाग से कालाजार रोग पर शोध अध्ययन कर चुके छात्र डॉ बृजेश कुमार सिंह को अकादमी के संयुक्त सचिव डॉ तन्मय रुद्र ने उक्त आशय संबंधित पत्र जारी करते हुए कहा कि उन्हें दिनांक 21 जनवरी को होने वाले अंतरराष्ट्रीय सेमिनार के उद्घाटन समारोह में ही शोध के क्षेत्र में अकादमी द्वारा “यंग साइंटिस्ट ऑफ द ईयर अवार्ड” दिया जाएगा । बीएनएमयू के शोधार्थी रह चुके छात्र डॉ बृजेश कुमार सिंह को इस वर्ष के “युवा वैज्ञानिक पुरस्कार” से सम्मानित किया जाएगा।

 ज्ञात हो कि डॉ ब्रजेश अपने शोध अध्ययन के क्रम से ही अभी तक दर्जनों राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में शिरकत कर चुके हैं। इनकी कई शोध  यूजीसी रिफंड जनरल में प्रकाशित हो चुका है और उनकी शोध पत्रों में भारतवर्ष के विज्ञान संकाय में भारतवर्ष के सबसे बड़ी संस्थान नेशनल एकेडमी ऑफ साइंस में भी एक शोध पत्र प्रकाशित हो चुका है। साथ ही इनकी शोध ग्रंथ यूजीसी के शोध गंगोत्री साइट पर भी प्रकाशित है, इन्हीं उपलब्धियों के कारण इनका चयन इस पुरस्कार के लिए किया गया है ।

उक्त अकादमी द्वारा केवल एक व्यक्ति को अंतरराष्ट्रीय अकादमी के सर्च कमिटी द्वारा चयनित करके य पुरस्कार दीया जाना होता है ।

 उक्त मौके पर बधाई देने वालों मे  सहायक दीपक कुमार, रजनीश कुमार,मनीष कुमार, चंदन कुमार ,मुखिया रेणु देवी, अमित कुमार अमल दिलीप कुमार दिल सागर कुमार, मनीष कुमार, गौरव गुड्डू,राम बहादुर शाह,अजय शर्मा ,अशोक राम,नसीम,  सीतियों देवी आदि  ने आदि बृजेश को बधाई दी  है।


Spread the news