वैशाली : विद्यालय के सौ वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह का आयोजन

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली(हाजीपुर) जिला अंतर्गत भगवानपुर प्रखण्ड के राजकीय मध्यविद्यालय भगवानपुर का 100 वर्ष पूरा होने पर विद्यालय परिवार द्वारा गुरुवार को आयोजित शताब्दी समारोह के अवसर पर पूर्ववर्ती शिक्षक एवं छात्र सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक कौशर परवेज़ ने किया।

इस अवसर पर विद्यालय के पूर्ववर्ती छात्र, शिक्षक, पत्रकार, शिक्षाविद और समाज सेवी को शाँल और फूल देकर सम्मानित किया गया।समारोह में उपस्थित मुख्य अतिथि विधान पार्षद देवेशचन्द्र ठाकुर और संजय कुमार ने ऐसे आयोजन के लिए विद्यालय परिवार को धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से विद्यालय के सौ साल पहले की गाथा की अनभूती आज धरातल पर महसूस होने लगी है। उन्होंने कहा कि विद्यालय के पूर्ववर्ती शिक्षको का त्याग का परिणाम है कि आज विद्यालय की ऐसी भव्य स्थिति है।

इस मौके पर विद्यालय परिवार की एक स्मारिका का भी विमोचन किया गया। कार्यक्रम  में पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला, प्रखण्ड प्रमुख वैद्यनाथ चौधरी, बिहार राज्य जनशिक्षा अभियान के सहायक निदेशक रमेश चन्द्र, स्थानीय प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी अनिल कुमार सिंह, राजद नेता चितरंजन गगन, नीरज कुमार सन्टू, रंजीत कुमार सिंह, पूर्व प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी विनय कुमार सिंह, सन्त कुमार सिंह आदि ने भी अपने विचार किये।


Spread the news