मुजफ्फरपुर/बिहार : सूखाग्रस्त प्रखंडों में कृषि इनपुट आवेदनों का सत्यापन दिनांक 31-12-18 तक नही हो सकने के कारण विभाग द्वारा ए.सी लॉगिंग से सत्यापन की समय सीमा को दिनांक 10-01-19 तक बढ़ा दिया गया है।
इस आलोक में जिला कृषि पदाधिकारी ने सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी कृषि समन्वयक और सभी किसान सलाहकार( औराई,बंदरा और कांटी को छोड़कर) को निर्देश दिया है कि उक्त निर्धारित समय सीमा के अंदर सभी लंबित आवेदनों का सत्यापन और अग्रसारण करना सुनिश्चित करेंगे।
इस संबंध में कृषि पदाधिकारी ने बताया कि सरकार के निर्देश के आलोक में सभी बी ए ओ, कृषि समन्वयक औऱ किसान सलाहकारों को उक्त आशय का निर्देश दिया गया है।