मधेपुरा : मुजफ्फरपुर के माया मेमोरियल फाउंडेशन की आड़ में ठगी का खुलासा, प्राथमिकी दर्ज, शाखा प्रबंधक गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

शिक्षक बहाली के नाम पर अवैध राशि उगाही करने वाले गिरोह का हुआ भंडाफोड # एसडीएम एसजेड हसन ने दिया प्राथमिकी दर्ज करने का दिया आदेश # माया मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव सुजीत कुमार, शाखा प्रबंधक अमित कुमार और मुरलीगंज निवासी रोशन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश

प्रेमजीत कुशवाहा
 संवाददाता
उदाकिशुनगंज, मधेपुरा

उदाकिशुनगंज/मधेपुरा/बिहार : उदाकिशुनगंज अनुमंडल अंतर्गत गमैल पंचायत में 31 दिसंबर, सोमवार को दो युवकों के द्वारा शिक्षक बहाल करने के नाम पर अवैध राशि की उगाही की जा रही थी। जानकारी होने पर एसडीएमएस एसजेड हसन ने दोनों युवकों को कार्यालय बुलाकर जांच पड़ताल किया। जांच पड़ताल में शक पैदा होने पर दोनों को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया। वहीँ मंगलवार को मुजफ्फरपुर से दोनों युवकों को छुराने और संस्था से संबंधित कागजात का अवलोकन करवाने आए संस्था के शाखा प्रबंधक अमित कुमार को शक के आधार पर गिरफ्तार कर उदाकिशुनगंज थाने के हवाले कर दिया गया। ज्ञात हो कि माया मेमोरियल फाउंडेशन नामक संस्था के अंतर्गत ग्रामीण सर्व शिक्षा अभियान कार्यक्रम के तहत गांव के 1 वार्ड में 5 शिक्षकों की बहाली कराने के नाम पर फॉर्म भड़ाई और परीक्षा फीस के लिए एक आदमी से 40 रुपयों की उगाही की जा रही थी।

यह कार्यक्रम इस संस्था में जुड़े लोगों के द्वारा ग्वालपाड़ा, बिहारीगंज एवं उदाकिशुनगंज प्रखंडों में चलाया जा रहा था। मानस नगर हटिया गाछी सहरसा में इसका कार्यालय है। इसका मुख्य कार्यालय बिशनपुर धनराज ग्राहुन कुरहानी मुजफ्फरपुर में है। इस संस्था का मुख्य उद्देश्य जिले के हर वार्ड में अनाथ असहाय एवं दिव्यांग बच्चों को नैतिक नि:शुल्क शिक्षा देने का कार्य करना है। लेकिन जांच पड़ताल में संस्था फर्जी पाया गया।

संस्था में पकड़े गए युवक का कहना है कि हमें पूर्ण रूपेण जानकारी नहीं थी कि यह संस्था फर्जी है, हमें मंथली पेमेंट देने के नाम पर इस कार्यक्रम में पंचायत के प्रत्येक वार्ड में फॉर्म भरने का काम सौंपा गया था।

मामले में एसडीएमएस जेड हसन ने उदाकिशुनगंज बीईओ बिंदेश्वरी प्रसाद साह और बिहारीगंज बीईओ को जांच पड़ताल करने का आदेश दिया था। दोनों प्रखंडों के बीईओ के जांच रिपोर्ट के आधार पर एसडीएम एसजेड हसन में सर्व शिक्षा अभियान, माया मेमोरियल फाउंडेशन के सचिव सुजीत कुमार, अररिया जिले के भरगामा निवासी संस्था के शाखा प्रबंधक अमित कुमार और मुरलीगंज निवासी रोशन कुमार पर प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है।

इस संबंध में एसडीएमएस जेड हसन ने बताया कि माया मेमोरियल फाउंडेशन के शाखा प्रबंधक अमित कुमार के द्वारा दिए गए साक्ष्य और कागजात का अवलोकन करने के बाद स्पष्ट प्रतीत हुआ कि प्रशासनिक कार्यालय मुजफ्फरपुर के द्वारा राज्य स्तरीय जिला स्तरीय के किसी भी पदाधिकारी के द्वारा इस तरह के कार्य करने का अनुमति पत्र संस्था को उपलब्ध नहीं कराया गया है, बावजूद इसके इस गिरोह के लोग फर्जीवाड़ा में लगे हुए थे।


Spread the news
Sark International School