मधेपुरा : BNMU में My Earth My Birth मिशन के तहत किया गया वृक्षारोपन

Sark International School
Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर
मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : नववर्ष का पहला दिन एक जनवरी 2019 को भू०ना०मं०वि०वि०मधेपुरा के उत्तरी परिसर में My Earth My Birth मिशन के तहत वृक्षा रोपन का कार्य किया गया। अवसर था, कुलपति प्रो०डाॅ० अवध किशोर राय एवं प्रो०, डाॅ० आर०के०पी० रमण और इन्सपेक्टर प्रो० डा० अरुण कुमार यादव के जन्म दिन का, इस अवसर पर उत्तरी परिसर में को हरा भरा रखने का संकल्प लिया छात्र ने लिया । बी०एन० मुस्टा के महासचिव एवं रसायन विज्ञान के एसो० प्रो० डा० नरेश कुमार ने बताया कि इस परिसर को “औषधीय पौधे” से हरा भरा करने का प्रयास जारी रहेगा।

इस अवसर पर जन्तु विज्ञान के विभागाध्यक्ष डा० अरुण कुमार, अथ शास्त्र के डा० आर०के०पी०रमण, डा०दीपक राणा,हिन्दी विभाग के पू०विभागाध्यक्ष डा० विनय कुमार चौधरी, टी०पी० काॅलेज के हिन्दी विभाग के एसो०प्रो० डा० वीणा कुमारी, वि०वि० के विकास पदाधिकारी डा० ललन प्रसाद अद्री, स्नातकोत्तर विज्ञानसंकाय कौंसिल मेंबर बिट्टू कुमार, डा०संजय कुमार, विनोद कुमार यादव, डा०राम प्रकाश कुमार, पवन कुमार, भौतिक विभाग से अनिल कुमार, रसायण शास्त्र रामनरेश भारती, सूरक्षा प्रहरी अनिल कु०यादव, केशव कु०, वोंकु राम रुदल सहनी, सफाई कर्मी उजाला कुमार सहित अन्य कर्मी मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School