दरभंगा : वीवो हेल्थकेयर इंस्टीट्यूट दरभंगा को मेरी शुभकामनाएं- आनंद कुमार

Sark International School
Spread the news

ज़ाहिद  अनवर (राजु)
उप संपादक

दरभंगा/बिहार : दरभंगा जिला मेडिकल और शिक्षा जगत में बिहार प्रदेश में पटना के बाद दूसरा स्थान रखता है, जहां सभी प्रकार की शिक्षा तो बड़े ऊंचे पैमाने पर होती है, लेकिन स्वास्थ्य सेवा संबंधित शिक्षा पर लोगों का ध्यान आकृष्ट ना होने के कारण मिथिलांचल के छात्र एवं छात्राएं काफी पीछे हैं। जिस को ध्यान में रखते हुए मैक्सीमाइंड हेल्थ प्राइवेट लिमिटेड दिल्ली ने दरभंगा के प्रसिद्ध सर्जन डॉक्टर अब्दुल वहाब के नेतृत्व में भारत वर्ष का प्रथम पारा मेडिकल इंस्टिट्यूट वीवो हेल्थकेयर को अल हिलाल अस्पताल में ले जाने का जो काम चेयरमैन डॉक्टर अहमद नसीम आरज़ू और उनका साथ देने वालों में सज्जाद अहमद, अख्तर हुसैन, निशांत रब, मोहम्मद नोमान, डॉ इम्तेयाज़ उल हक नोमानी, शमशाद नूर, इनायत खान और शाहिद अतहर ने जो काम आरंभ किया है उसके लिए मैं उन लोगों को बहुत बहुत हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं।

पटना में सुपर थर्टी के डायरेक्टर आनन्द कुमार के आवास पर मीटिंग करने के बाद दरभंगा में शाहिद अतहर ने संवाददाता को बताया कि आनंद कुमार जैसे व्यक्तित्व का विवो हेल्थकेयर दरभंगा को शुभकामनाएं और भरपूर साथ देने का वादा करते हुए कहा कि जब भी मेरी आवश्यकता महसूस होगी मैं वहां उपस्थित रहूंगा।

ज्ञात हो कि विवो हेल्थकेयर दरभंगा में मेडिकल लैब टेक्नीशियन, ऑपरेशन थियेटर टेक्नीशियन, रेडियोलॉजी टेक्निशियन और जनरल ड्यूटी असिस्टेंट योग्य एवं अनुभवी सहायकों की मदद से पूरी की जाएगी।

इंस्टीट्यूट की सरपरस्ती अब्दुल वहाब, डॉ हेना आरज़ू, डॉ फराह शबनम, डॉ अंज़ार अहमद खां, डॉ असगर अली, डॉ दिलशाद अनवर, डॉ आबिद हुसैन और डॉ मुन्तहा यासीन कर रहे हैं।


Spread the news
Sark International School