सुपौल : पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 45 वीं पुण्य तिथि मनाने को लेकर बैठक

Spread the news

रियाज खान
संवाददाता
भीमपुर, सुपौल

भीमपुर//सुपौल/बिहार : पूर्व रेलमंत्री ललित नारायण मिश्र की 45 वीं पुण्य तिथि मनाये जाने को लेकर बलुआ बाजार स्थित उनके आवास परिसर में एक बैठक आयोजित की गई । बैठक की अध्यक्षता त्रिवेणीगंज एसडीएम विनाय कुमार सिंह के नेतृत्व में किया गया ।

विचार- विमर्श में मुख्य रूप से स्व. मिश्र की समाधि स्थल ललितेश्वर नाथ शिव मंदिर परिषर की साफ -सफाई, मंदिर की रंगाई पोताई, बैरकैटिंग, हेलीपेड की व्यवस्था जैसी अन्य मुद्दे पर विचार -विमर्श किया गया ।

मौके पर बीरपुर एसडीएम सुभाष कुमार, एएसपी बीरपुर रामानंन्द कुमार कौशल, डीसीएलार त्रिवेणीगंज रोजी कुमारी, एएसपी त्रिवेणीगंज जितेन्द्र कुमार, बीडीयो छातापुर अजित कुमार सिंह, सीओ छातापुर सुमीत कुमार, मनरेगा पीओ छातापुर अमरेन्दर कुमार यादव, जिला कांग्रेस कमिटी के उपाध्यक्ष शुशील मंडल, पंडित आचार्य धरमेन्द्र नाथ मिश्र, डीलर संघ अध्यक्ष गणेश झा, एमो छातापुर नागेन्द्र चौबे,पूर्व मुखिया बलुआ जायकृष्ण गुरूमैता, पंचायत सेवक उपेन्दर राम, कर्मचारी उपेन्दर यादव, प्रभात मिश्र, मुकेश झा, पैक्स अध्यक्ष रिंकू मिश्र, संजाय मिश्र, सुमीत मिश्र, मो. अबु बकर, मुखिया प्रतिनिधि ठुठी पंचायत अश्वनी झा,मुखिया प्रतिनिधि लक्षमिनीयाँ मो. समसुल हौदा, बलुआ थाना अध्यक्ष उपेन्दर कुमार सिंह, ललित ग्राम ओपी अध्यक्ष शुभ नारायण तिवारी, भींमपुर प्रभारी थाना अध्यक्ष मिथलेश राम आदि मौजूद थे ।


Spread the news