मुजफ्फरपुर/बिहार : राज्य सरकार के द्वारा नागरिकों के लिए नई योजनाएं/कार्यक्रम/ प्रारंभ की गई है साथ ही कई पुरानी योजनाओं के स्वरूप अथवा क्रियान्वयन के संबंध में नए सिरे से दिशा निर्देश निर्गत किये गए है। अतः लक्षितवर्ग को इन योजनाओं की जानकारी देने के उद्देश्य से सूचना और जनसम्पर्क विभाग द्वारा प्रचार वाहन के माध्यम से पंचायत और गाँव स्तर पर इन योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रम का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
वहीँ जनवरी के द्वितीय सप्ताह में उक्त कार्यक्रम का आगाज होगा। सभी 385 पंचायतो में कुल 1155 कार्यक्रम होंगे। इन प्रचार रथों के माध्यम से सरकार की योजनाओं, नीतियों और कार्यक्रमो पर आधारित डाकिमेंट्री फ़िल्म दिखाई जाएगी। जिले में कुल 5 प्रचार रथ को लगाया जाएगा जो सभी 385 पंचायतो को कवर करेंगे। साथ ही नगर क्षेत्र के सभी वार्डो में एक-एक कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।
मालूम हो कि प्रथम चरण में सभी प्रखंड मुख्यालयों में उक्त कार्यक्रम किये जा चुके है। द्वितीय चरण में शहर के वार्डो और पंचायतो तथा गांवों को कवर किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोगो को सरकार की महत्वपूर्ण और महत्वाकांक्षी योजनाओं की न केवल जानकारी हो बल्कि उसका अपेक्षित लाभ भी उन्हें प्राप्त हो सके।