
संवाददाता
छातापुर, सुपौल
छातापुर/सुपौल/बिहार : छातापुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता । वर्षों से छातापुर थाना, जदिया थाना, भीमपुर थाना, राजेश्वरी ओपी, ललितग्राम ओपी क्षेत्र में बाइक चोरी को अंजाम दे रहे चोर गिरोह का सरगना संतोष सरदार सहित अन्य चार शातिर चोर को 10 बाईक, 5 मोबाईल फोन एवं एक मोटर के साथ गिरफ्तार कर चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है ।
शनिवार को छातापुर थाना परिसर में जिले के पुलिस कप्तान मृत्युजंय कुमार चौधरी, एएसपी जितेंद्र कुमार सिंह ने एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि जिले से गठित टीम में एएसपी श्री सिंह के नेतृत्व में जदिया पुलिस, राजेश्वरी ओपी पुलिस, छातापुर थाना पुलिस का एक संयुक्त टीम बनाकर चोर गिरोह का पर्दाफाश करने के लिए संबंधित सभी थाना क्षेत्र के चिन्हित जगहों पर छापेमारी अभियान चलाकर चोर गिरोह का धर पकड़ चालू किया गया ।
