मुजफ्फरपुर/बिहार : आगामी लोक सभा आम चुनाव-2019 के दृष्टिगत मुजफ्फरपुर जिला के अंतर्गत विभिन्न स्तरों पर आम जन हेतु ई० वी० एम/वी ०वी० पैट का प्रशिक्षण तथा ई ०वी ०एम/वी ०वी पैट से संबंधित जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज समाहरणालय सभाकक्ष में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को प्रशिक्षण दिया गया।
उक्त कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी, अवर निर्वाचन पदाधिकारी,जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी उपस्थित थे। इसके तहत ई वी एम/वी वी पैट मशीन की कार्यप्रणाली और मतदान के तरीकों को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को विस्तृत जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को वोटिंग के लिए ई ०वी० एम/वी ०वी पैट मशीन की उपयोगिता के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। जानकारी दी गई कि ई वी एम के साथ एक और मशीन वी वी पैट लगा रहेगा जो स्वतंत्र रूप से काम करेगा और जिसके माध्यम से मतदाता को यह स्पष्ठ रूप से पता चल सकेगा कि उसका डाला हुआ मत उसी अभियर्थी को गया है , जिसे वह मत दिया है।अब इस तरह की वोटिंग होने पर शंका की कोई गुंजाइश नही रहेगी। प्रशिक्षण के दौरान उपस्थित लोगों से एक- एक मतदान कर मशीन की विश्वसनीयता को परखा गया। सभी दलों के प्रतिनिधि सन्तुष्ठ दिखे।
मालूम हो कि 28-12-18 को ई वी एम/वी वी पैट से संबंधित प्रशिक्षण सह जागरूकता कार्यक्रम के तहत जिले के मीडियाकर्मियों को आमंत्रित किया गया है जहाँ उनको भी इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।वही 29-12-18 को जिला स्तरीय पदाधिकारियो को प्रशिक्षित किया जाएगा तथा 02-01-2019 को सभी बी० डी ०ओ/सी ०ओ और प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारियों को भी प्रशिक्षित किया जायेगा।
कार्यक्रम में राजद जिलाध्यक्ष-मिथलेश प्रसाद यादव, जिलाध्यक्ष, लोजपा-अजय कुमार सिंह, अध्यक्ष, अति पिछड़ा प्रकोष्ठ,जद-यू-रंजीत सहनी, जिला महासचिव, जद यू -संतोष भास्कर, उपाध्यक्ष, लोजपा-राज कुमार पासवान, प्रवक्ता कांग्रेस आई-सुशील कुमार शाही उपस्थित थे।