नालंदा/बिहार : जिला मुख्यालय बिहार शरीफ में कई स्कूलों के द्वारा तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। बिहार शरीफ रोटरी क्लब के द्वारा पॉलिथीन के बैन पर लोगो को जागरूक करने के लिए शहर में मार्च निकाला और लोगों को पॉलिथीन बंद करने का आह्वान किया ।
दूसरी तरफ क्रिसमस के मौके पर संत जेवियर गर्ल्स स्कूल में क्रिसमस का शुभारंभ नालंदा के संसद कौशलेंद्र कुमार ने फीता काटकर शुभारंभ किया । इस मौके पर स्कूल के बच्चों ने अपने अपने जलवे बिखेरे और कई तरह के संस्कृति कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
एमएलसी रीना यादव भी मौजूद थी । संसद कौशलेंद्र कुमार ने कहा प्रभु ईसा मसीह के मार्ग पर चलने पर ही हम लोग सफलता का मार्ग देख सकते हैं। प्रभु ईसा मसीह के बताए हुए रास्ते पर चलने का प्रयास करें । इस मौके पर विद्यालय के निदेशक खुशबू सिंह प्रचार से जूतीडे ने भी अपने अपने विचार व्यक्त किए।
वहीँ क्रिसमस के मौके पर बारादरी के क्रेसेस प्ले स्कूल मैं क्रिसमस के मौके पर मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस जांच शिविर में लगभग 200 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गई इस की निगरानी मुख्य अतिथि के रूप में स्वतंत्र शिक्षक संघ के राष्ट्रीय संयोजक अध्यक्ष भारत मानस एवं डॉ विश्वनाथ प्रसाद सिन्हा तथा रेखा भारती ने किया इस अवसर पर स्कूल कैंपस में लगभग 200 लोगों की मुफ्त जांच की गई ।
इस मौके पर मोहम्मद आफताब हसन, साजिद हसन, सैयद शाहनवाज, सैयद मोहसीन, अरविंद कुमार, रजनीकांत, रवि कांत, सोनू कुमार इत्यादि लोग मौजूद थे।
इस तरह बिहार शरीफ के कैथोलिक चर्च देवीसराय में भी लोगों की भीड़ लगी रही और लोगों ने क्रिसमस के मौके पर जमकर लुत्फ उठाया । बिहार शरीफ के पहाड़ पर भी क्रिसमस के मौके पर लोगों की काफी भीड़ देखी गई । शहर के सुभाष पार्क में भी लोगों की काफी भीड़ रही। इस तरह पूरे जिले में क्रिसमस की पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गय।