पटना/बिहार : पटना जू प्रबंधन की तरफ से जारी आदेश में कहा गया कि संजय गांधी जैविक उद्यान में पिछले सप्ताह 6 मोरों की अचानक मौत की जांच कराई गई। भोपाल से आई जांच रिपोर्ट जांच में बर्ड फ्लू के संकेत मिले हैं। 24 दिसंबर की शाम को रिपोर्ट मिला। रिपोर्ट पर तुरंत एक्शन लेते हुए 25 दिसंबर से आम नागरिकों के लिए चिड़ियाघर बंद करने का फैसला किया गया।
नोटिस देखकर निराश लौटे पर्यटक
राजधानी पटना स्थित संजय गांधी जैविक उद्ययान में हर रोज सैकड़ों लोग घूमने आते हैं। लोग यहां सुबह मॉर्निंग वॉक करने भी आते हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस के मौके पर घूमने आए सैकड़ों लोग नोटिस देखकर निराश वापस लौटे।