मधेपुरा : किड्स वर्ल्ड स्कूल, सिंहेश्वर में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्योहार

Sark International School
Spread the news

जावेद अख्तर
संवाददाता
गम्हरिया
मधेपुरा

सिंहेश्वर/मधेपुरा/बिहार : सिंहेश्वर प्रखंड मुख्यालय स्थित किड्स वर्ल्ड स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। नन्हें मुन्ने बच्चे सांता क्लॉज की वेश भूषा में काफी आकर्षक लग रहे थे। बच्चों ने क्रिसमस ट्री को भी सुंदरता से सजाया। इस दौरान बच्चे …झिंगल बेल …झिंगल बेल …झिंगल आल द वे… गीत पर झूमते और नाचते रहे। महज ढाई साल, तीन साल के बच्चे का नृत्य देख कर अभिभावक हैरान थे।

इस दौरान बच्चों को सांता क्लॉज बने बच्चों ने अन्य बच्चों को टॉफी बांटे। शिक्षकों ने बच्चों को माता पिता की बात मानने और स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। नन्हे सांता क्लोज ने भी सफाई का पाठ पढ़ाते हुए टॉफ़ी के रैपर को डस्टबिन में डालने की सीख दी। पूरे स्कूल परिसर को क्रिसमस के मौके पर रंगीन बैलून और झालरों से सजाया गया था। खुशनुमा माहौल में बच्चे बेहद खुश थे। सबने एक दूसरे को मेरी क्रिसमस कह कर बधाई दी। स्कूल के निदेशक रूपेश कुमार और कुंदन कुमार ने कहा कि प्रभु यीशु के जन्मदिवस के अवसर पर क्रिसमस का यह त्योहार मनाया जाता है। वे विश्व मे दया और शांति का संदेश ले कर आये थे।

कार्यक्रम आयोजन को शिक्षक एसके सर, पूनम मैम, नीतू मैम, नेहा मैम, शिवानी मैम, मुकेश सर, निक्की मैम, शिवम सर, उदय सर, रोशन सर, अखिलेश सर आदि सहित अन्य शिक्षक व कर्मी ने सफल बनाया।


Spread the news
Sark International School