मधेपुरा : R.R. ग्रीन फ़ील्ड इंटर्नैशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया क्रिसमस का त्यौहार

Spread the news

अमन कुमार
संवाददाता, सदर, मधेपुरा

मधेपुरा/बिहार : आरआर ग्रीन फ़ील्ड इंटर्नैशनल स्कूल में धूमधाम से क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया, जहाँ बच्चों ने एक दूसरे को क्रिसमस की बधाई दी । इस अवसर पर स्कूल की ओर से बच्चों को चॉकलेट और मिठाई दी गई, वहीँ सभी बच्चों ने मिलकर क्रिसमस ट्री को सजाया।

स्कूल निर्देशक राजेश कुमार “राजू” ने बच्चों से कहा ईसा मसीह लोगों की सेवा करते हुए तथा अन्याय के लिए लड़ते हुए अपना बलिदान दिया, हमें इनके बताए गए मार्ग पर चलना चाहिए । उन्होंने कहा कि क्रिसमस का त्यौहार ईसाईयों का सबसे महत्वपूर्ण त्यौहार है । जिस तरह हिन्दू समुदाय के लिए दीवाली और मुसलमानों के लिए जो महत्व ईद का है, ईसाईयों के लिए उतना ही महत्त्वपूर्ण क्रिसमस का त्यौहार होता है । यह बडे हर्ष और उल्लास से प्रतिवर्ष दिसम्बर माह की 25 तारीख को मनाया जाता है ।

इस अवसर पर मुख्य रूप से अनिशा मिस ने बच्चों को इसा मसीह से ज़ूरी कई महत्वपूर्ण बात बताई ।

मौके पर अकादमिक इंचार्ज आशीष कुमार, मोहन यादव, जेपी यादव, सीएल यादव, रईस आलम, अभिषेक कुमार, अविनाश कुमार, सर्वेश कुमार, मिस लकी, अनीशा, सुधांशु कुमार, अवधेश कुमार, नीरज कुमार, धीरज कुमार, आशीष कुमार समेत स्कूल के अन्य बच्चे मौजूद थे।


Spread the news