वैशाली : गोली कांड के सूटर को किया गिरफ्तार

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : जिला के पातेपूर थाना अंतर्गत गाड़ा गांव में 14 अक्तूबर को उर्वरक व्यवसायी के साथ अपराधियो के द्वारा लूटपाट एवं गोली मारकर गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले में दो आरोपी को गिरफ़्तार करने में पातेपूर पुलिस ने सफलता हासिल की है। गिरफ़्तार किए गए दोनों आरोपी को पातेपूर पुलिस ने बुधवार को जेल भेज दिया।

इस मामले को लेकर पातेपूर थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर महुआ डी एस पी मुद्रिका प्रसाद ने बताया कि 14 अक्तूबर की देर शाम खाद व्यवसायी संजीव कुमार एवं सतिश कुमार सिंह वही उनके एक कर्मी वरडिहा गावं निवासी संतोष कुमार राय दुकान बंद कर मोटरबाइक से अपने घर लौट रहे थे, इसी दौरान महुआ ताजपुर मुख्य मार्ग के गाड़ा लाईंन होटल दस की संख्या में अज्ञात अपराधियों ने खाद व्यवसायी से लगभग पाँच लाख पैंतीस हज़ार रुपये लूट कर   उन्हें गोली मारकर घायल कर  फरार हो गए थे है। वहीँ घटना के कुछ दिन बाद इलाज के दौरान संतोष कुमार राय की मौत हो गई थी।

इस मामले में संलिप्त मुख्य सूटर सिंघाड़ा मुकुंदपुर गांव निवासी मनीष कुमार सिंह को हरपुर बेलवा से गिरफ़्तार कर 13 नवंबर को जेल भेज दिया था, मुख्य सूटर के निशानदेही पर पातेपूर थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने पुलिस बल के साथ गाड़ा गांव से हरपुर बेलवा गांव निवासी सतिश कुमार एवं पवन कुमार को बुधवार को गिरफ़्तार कर हाजीपुर जेल भेज दिया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष छोटन कुमार ने बताया की घटना में शामिल अन्यं अपराधियो के नामों का खुलासा गिरफ़्तार दोनों अपराधियो ने किया है, फ़रार चल रहे अपराधियो को छापेमारी कर जल्द ही गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।


Spread the news
Sark International School