सहरसा : महायोगनी मेला शुरू: विकास में आम लोग भी करें सहयोग-आपदा मंत्री

Sark International School
Spread the news

सहरसा से राजा कुमार की रिपोर्ट

सहरसा/बिहार :  एक माह तक ज़िला मुख्यालय में चलने वाला रक्त काली चौसठ योगिनी मेला का रविवार को बिहार सरकार के लघु सिंचाई एवं आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव, डीएम शैलजा शर्मा, डीडीसी राजेश कुमार सिंह एवं एसडीओ शंभूनाथ झा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर उद्धाटन किया।
मालूम हो कि हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी यह मेला एक महीने तक चलेगा। इस वर्ष जिला प्रशासन द्वारा मेला का डाक निर्धारित किया गया था। निर्धारित डाक के मुताबिक लोगों ने इस बार के मेला आयोजन को लिया और यह मेला एक माह तक लगातार चलेगा। जानकारी हो कि इस मेले में तमाम तरह की दुकानें एवं झूले आम लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना रहेगा।
 डीएम विकास पर दें ध्यान : आपदा मंत्री

लघु सिंचाई एवं आपदा मंत्री दिनेश चंद्र यादव ने मेला उद्घाटन के बाद कहा कि शहर के विकास पर डीएम खास कर ध्यान दें। वहीं उन्होंने जिले के ओवरब्रिज निर्माण को लेकर कहा कि वर्ष 95 – 96 से यह मामला चला आ रहा है। कई बार शिलान्यास हुआ लेकिन आज तक बना नही। लेकिन नही बनने का मतलब यह नही की प्रयास नही हुआ, कुछ न कुछ परेशानी आती रही जिस कारण अभी तक यह निर्माण नही हुआ । लेकिन सर्वा ढाला के समीप ब्रिज का निर्माण होगा और शहर के बगल से एन एच 107 गुजरेगा। शहर की विकास के लिए तमाम कोशिश की जा रही है और जल्द शहर को सुंदर बनाया जायेगा। उन्होंने कहा कि शहर के विकास में आम लोग भी सहयोग करेगें तब विकास और तेजी से होगा।
इस मौके पर एसडीपीओ प्रभाकर तिवारी, जदयू के वरीय नेता अक्षय झा, युवा नेता सह व्यवसायी घनश्याम चौधरी, अंजुम हुसैन,चंद्रदेव मुखिया, अमर यादव, मोहन, आंनद, बलराम देव सहित अन्य मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School