वैशाली : अलग-अलग मामलों में पांच अपराधी गिरफ्तार

Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : अलग अलग मामलों में बिदुपुर थाना क्षेत्र से पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। बिदुपुर थाना कांड संख्या 560/18 और कांड संख्या 561/18 के तहत गिरफ्तारी होने की जानकारी प्रेस वार्ता के क्रम में औद्योगिक थाने पर रविवार को दी गई है।

 प्रेस वार्ता में अनुमंडल पुलिस अधिकारी सदर ने मीडियाकर्मियों को बताया कि कांड संख्या 560/18 के तहत तीन को और 561/18 के तहत दो अपराधियों को पकड़ा गया है। प्रथम कांड में गिरफ्तार होने वालों में मनीष कुमार उर्फ रितेश कुमार पिता जीतेन्द्र सिंह और विकास कुमार पिता जयदयाल सिंह शामिल है। दोनों बिदुपुर थाने के ननचक पानापुर निवासी बताये गए हैं। वहीं तीसरा राजू कुमार पिता उपेंद्र भगत, जो नवापुर गोवर्धन बिदुपुर थाना क्षेत्र का निवासी बताया गया है।  तलाशी के क्रम में मनीष से एक देसी कट्टा और तीन जिंदा कारतूस बरामद हुआ ।

कांड के संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया कि थाना क्षेत्र स्थित गणिनाथ मन्दिर के समीप कुछ अपराधियों के होने और कोई अपराध की योजना बना रहे होने की गुप्त सूचना बिदुपुर थाना प्रभारी संजीव कुमार को मिली थी, उसके बाद थाने के अन्य अधिकारियों व बलों के साथ जब वे घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां तीन व्यक्ति मौजूद थे, जिनसे पूछताछ शुरू की गई, जिसके बाद आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ और त्वरित कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना शनिवार 15 दिसम्बर की है। कांड को लेकर भादवि की धारा 25( 1-बी)ए-26,35 आर्म्स एक्ट के उपयोग की जानकारी भी दी। वहीं कांड संख्या 561/18 मामले में थाना प्रभारी को दो बाइक सवारों के संदिग्ध स्थिति में होने की गुप्त सूचना मिली थी। उनके पास से भी एक देसी कट्टा, दो कारतूस और एक बाईक के बरामद होने की जानकारी दी। उक्त कांड के तहत गिरफ्तार अपराधियों में बिदुपुर थाने के रजासन पकौली गांव निवासी राजक कुमार पिता इंद्रजीत सिंह और मोहम्मद अजीमुद्दीन पिता मोहम्मद मोइनुद्दीन शामिल हैं। उक्त कांड के मामले में भी उन्ही धाराओं का प्रयोग किया गया है। तलाशी के क्रम में उनके पास से सभी आपत्तिजनक व ग़ैरकानूनी सामान बरामद हुए।


Spread the news