मुजफ्फरपुर/बिहार : बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित 64वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा को लेकर सभी आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां मुकम्मल की जा चुकी है। आज परीक्षा के सफलतापूर्वक आयोजन को लेकर जिला परिषद में एक ब्रीफिंग की गई, जहाँ जिलाधिकारी के द्वारा उपस्थित केंद्राधीक्षकों, दण्डाधिकार्यो और पुलिस पदाधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए।
जिलाधकारी ने कहा कि कदाचारमुक्त परीक्षा के आयोजन को लेकर किसी भी तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। मालूम हो कि उक्त परक्षा जिले के 34 परीक्षा केंद्रों पर 16 दिसंबर (रविवार) को 12 बजे मध्यान से 2 बजे अपराह्न तक आयोजित होगा।इस परीक्षा में लगभग 21 हजार परिक्षार्थी शामिल हो रहे है। कदाचारमुक्त परीक्षा के संचालन और विधि व्यवस्था संधारण के मद्देनजर कुल 61 स्टैटिक दंडाधिकारी सह प्रेक्षक को प्रतिनियुक्त किया गया गया है। उनके साथ पर्याप्त पुलिस पदाधिकारियो की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। इस परीक्षा के अवसर पर विशेष एवं अवांछनीय परिस्थिति से निपटने हेतु पी आई आर में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है जिसका दूरभाष संख्या 2212377 एवं 2216275 है। कुल 11गश्ती दंडाधिकारी भी प्रतिनियुक्त किये गए है। साथ ही अपर समाहर्ता, रंगनाथ चौधरी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी फैयाज अख्तर, जिला कृषि पदाधिकारी, कृष्ण कुमार बर्मा , परियोजना निदेशक मो इस्माइल,डी आर डी ए निदेशक ज्योति कुमार उड़नदस्ता दंडाधिकारी बनाये गए है।
संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी एवं पुलिस उपाधीक्षक परीक्षा के अवसर पर विधि व्यवस्था के सम्पूर्ण प्रभार में रहेंगे। परीक्षा केंद्र के आस पास के क्षेत्रों में धारा 144 लागू रहेगा। परीक्षा के अवसर पर रेलवे स्टेशन/बस स्टैंड ,होटल एवं गेस्ट हाउस पर सतत निगरानी रखी जायेगी।