मधेपुरा : सीएसपी संचालकों ने सुरक्षा की लगाईं गुहार

Spread the news

मुजाहिद आलम
संवाददाता
कुमारखंड, मधेपुरा

कुमारखंड/मधेपुरा/बिहार : प्रखंड मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, सिकरहटी शाखा परिसर में विभिन्न पंचायत में अवस्थित सभी 19 एसबीआई सीएसपी सेंटर के संचालको ने बीते दिन मंगलवार की शाम सीएसपी संचालक सुबोध कुमार पर हुए जानलेवा हमले के खिलाफ एक दिवसीय हड़ताल कर सीएसपी संचालकों पर हुए जानलेवा हमले का विरोध कर जिले के पुलिस कप्तान से सुरक्षा की गुहार लगाईं। सीएसपी संचालकों ने एक स्वर में इस घटना की कड़ी निंदा करते हुए पुलिस प्रशासन से ऐसी घटना पर लगाम लगाने और सीएसपी संचालकों को सुरक्षा देने की गुहार भी लगाई।

 सीएसपी संचालकों ने कहा कि इससे पूर्व भी पुरैनी स्थित सीएसपी संचालक शंकर कुमार के द्वारा दीपावली के समय अपने दो लड़के नीतीश और सोनू को कुमारखंड शाखा पैसा के लिए भेजा गया था। जहां से लौटने के क्रम में कुमारखंड गुड़िया सड़क पर अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया । जिसमें दोनों युवक बाल बाल बच गए थे। इससे पूर्व आगाढ स्थित सेंट्रल बैंक के सीएसपी संचालक प्रवेश प्रभाकर के ऊपर भी इसी रोड में अज्ञात बदमाशों ने जानलेवा हमला कर दिया था। मंगलवार को इस तीसरी घटना के बाद सभी सीएसपी संचालक डरे और सहमे हुए हैं। जिसको लेकर सीएसपी  संचालकों ने कुमारखंड थाना अध्यक्ष को लिखित आवेदन देकर पिछले कई माह से संचालकों के ऊपर हो रहे जानलेवा हमला के संबंध में जानकारी देते हुए इन घटनाओं की सही ढंग से छानबीन कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई करने और सुरक्षा प्रदान करने की मांग की है। इन लोगों का कहना है कि सीएसपी चलाने के लिए नियमित रूप से शाखा से रुपया निकासी करने कुमारखंड जाना पड़ता है। इस संबंध में बैंक के रीजनल मैनेजर से मिलकर अपनी मांग रखने का भी निर्णय लिया गया । मौके पर सीएसपी संचालकों ने बताया कि मंगलवार को हुई घटना के विरोध में सभी 19 सीएसपी संचालक द्वारा अपने केंद्र को बंद कर एक दिन के हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया गया।

मौके पर विजय कुमार, शंकर कुमार, मो जहांगीर, वली आजम मिथिलेश कुमार, संजीत कुमार एजाज अनार, सुमन कुमार,एजाज आलम, संत कुमार सहित सभी सीएसपी संचालक मौजूद थे। वहीँ इस बाबत थाना अध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शाखा प्रबंधक से बात कर एक बजे तक सीएसपी संचालक को राशि उपलब्ध कराने की कोशिश की जायेगी ।


Spread the news