मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को जिला मुख्यालय के कॉलेज चौक के समीप डॉ सौरभ कुमार को श्रद्धांजलि दी गई। ज्ञात हो दिनांक पांच दिसंबर 2018 को डॉ सौरभ कुमार के आकस्मिक मृत्यु पर मधेपुरा ही नहीं संपूर्ण कोशी वासियों के लिए अपूरणीय क्षति हुई है। डॉक्टर सौरभ कुमार एक निहायत ही सरल स्वभाव के व्यक्ति थे। जैसे ही मधेपुरा वासी को डॉ सौरभ कुमार की मृत्यु का पता चला मानो पूरे शहर में मातम सा छा गया है महसूस होने लगा।
युवाओं के दिल पर राज करने वाले डॉक्टर सौरभ कुमार बुधवार को एक कार दुर्घटना में काल के गाल में समा गए। सौरभ के मृत्यु के उपरांत उनके चाहने वालों के द्वारा गुरुवार को कॉलेज चौक पर मधेपुरा के युवाओं द्वारा श्रद्धांजलि सभा कर उनके आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना सभा के साथ-साथ कैंडल मार्च भी निकाला गया।
इस अवसर पर निरंजन यादव, इशा असलम, रणवीर यादव, अंकेश राना, राहुल यादव, कौशल कुमार, प्रवीण यादव, मुकुल कुमार, भाई जयकांत जी, मनी यादव, प्रशांत यादव, प्रदीप यादव, भोलू कुमार, सिंटू यादव, नीतीश कुमार यादव, पीयूष यादव, अंकित यादव, अक्षय यादव, भूषण यादव, माधव कुमार, नवनीत यादव, ऋषिकेश कुमार, राजेश यादव, जापानी यादव, राणा यादव, अमित यादव, बमबम यादव एवं अन्य युवा शामिल हुए।