मधेपुरा/बिहार : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने नगर कार्यालय में गुरुवार को बाबा भीमराव अंबेडकर की पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां अभाविप के कार्यकर्ताओं ने भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर पुष्पांजलि कर संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया।
मौके पर कार्यकर्ताओं ने कहा कि भारतरत्न डा भीमराव अंबेडकर की आज पुण्यतिथि है। बाबा साहेब अंबेडकर ने छह दिसंबर 1956 को अंतिम सांस ली थी। आज का दिन ‘महापरिनिर्वाण दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।
इस अवसर पर मधेपुरा के शिक्षाविद के वरिष्ठ अधिकारी डा केएन ठाकुर ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा है कि डा बाबा साहेब आंबेडकर की अद्वितीय प्रतिभा अनुकरणीय है। वे एक मनीषी, योद्धा, नायक, विद्वान, दार्शनिक, वैज्ञानिक, समाजसेवी एवं धैर्यवान व्यक्तित्व के धनी थे. वे अनन्य कोटि के नेता थे, जिन्होंने अपना समस्त जीवन समग्र भारत की कल्याण में लगा दिया। अभाविप के जिला प्रमुख डा राजेंद्र यादव एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो दिलीप कुमार ने कहा है कि बाबासाहेब ने भारतीय संविधान के जनक एवं भारत गणराज्य के निर्माता थे। उनके विचार ऐसे रहे हैं, जिसे न तो दलित राजनीति करने वाली पार्टियां खारिज कर पाई है और न ही सवर्णों की राजनीति करने वाली पार्टियां. वो एक महान योद्धा, नायक, विद्वान और समाजसेवी थे।
इस अवसर पर विभाग संयोजक रंजन यादव, बीएनएमयू परिषद के अध्यक्ष सागर कुमार एवं छात्रा प्रमुख स्वेता शिवम ने कहा है कि बाबा साहेब ने संघर्ष का बिगुल बजाकर आह्वान किया। ‘छीने हुए अधिकार भीख में नहीं मिलते, अधिकार वसूल करना होता है। उन्होंने ने कहा है, ‘हिन्दुत्व की गौरव वृद्धि में वशिष्ठ जैसे ब्राह्मण, राम जैसे क्षत्रिय, हर्ष की तरह वैश्य और तुकाराम जैसे शूद्र लोगों ने अपनी साधना का प्रतिफल जोड़ा है। उनका हिन्दुत्व दीवारों में घिरा हुआ नहीं है, बल्कि ग्रहिष्णु, सहिष्णु व चलिष्णु है. मौके पर जिला संगठन मंत्री उपेंद्र कुमार भरत, छात्र संघ वर्किंग कमेटी के सदस्य दिलीप कुमार दिल, विश्वविद्यालय कार्यकारिणी सदस्य आशिफा वशी, पीएस कॉलेज के अध्यक्ष विश्वजीत पियूष, शिव इंटरप्राइजेज के संस्थापक सौरव कुमार, प्रेरणा स्वाति, नीतू कुमारी, विवेश कुमार, अमरजीत यादव, आशीष, नवनीत, अमरजीत सिंह राजपूत, अमित, अंकित यादव, बिट्टू, हेमंत, रोशन यदुवंशी मौजूद थे।