मधेपुरा : आंगनबाड़ी कर्मचारी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन भी सफलतापूर्वक जारी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : गुरुवार को आंगनबाड़ी कर्मचारी द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल का दूसरा दिन भी सफलतापूर्वक जारी रखा गया। जिला मुख्यालय की कला भवन के समक्ष सेविका सहायिका की बैठक जिलाध्यक्ष अर्चना कुमारी की अध्यक्षता में की गई। जिसमें आंगनबाड़ी कर्मचारी द्वारा बिहार राज्य संयुक्त संघर्ष समिति के आवाहन पर अपनी 15 सूत्री मांगों के साथ साथ विगत कई वर्षों से मानदेय भुगतान, केंद्र किराया भाड़ा के समर्थन में दूसरे दिन भी जारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर खुशी जाहिर की गई।

अनिश्चितकालीन हड़ताल को कैसे और प्रभावी एवं धारदार बनाया जाए इस पर बैठक में उपस्थित सभी सेविका एवं सहायिका ने अपनी तथ्यपूर्ण बातों को रखा। जिलाध्यक्ष अर्चना कुमारी ने अपनी आगामी योजना की जानकारी सबको दिया। वही जिलाध्यक्ष ने सरकारी एवं विभागीय किसी कार्य को नहीं करने की सहयोग मांगी। उन्होंने सभी सेविका सहायिका से अपील किया कि अनिश्चितकालीन हड़ताल पर मुस्तैदी से जुटी रहें। ताकि सरकार को एहसास हो कि हमारी ताकत क्या है और हमारे कार्य नहीं करने से क्या-क्या प्रभावित हो सकता है। मौके पर मधु सिंहा, अनिता कुमारी, पूनम कुमारी, सविता कुमारी, कविता कुमारी, अमिता किशोर, आशा कुमारी, क्रांति कुमारी, आशा देवी, उषा कुमारी, रिंकू कुमारी, नीलम, निभा कुमारी, नीसी कुमारी, नूतन सहित अन्य सेविका सहायिका उपस्थित रही।


Spread the news
Sark International School