मधेपुरा : BNMU, में पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा कोर्स की नियमावली एवं पाठ्यक्रम का प्रारूप तैयार

Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : बीएनएमयू में पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा कोर्स की नियमावली एवं पाठ्यक्रम का प्रारूप तय कर लिया गया है. आगे इसे अग्रेतर कार्रवाई हेतु विश्वविद्यालय में समर्पित किया जाएगा। इस आशय का निर्णय नियमावली एवं पाठ्यक्रम के निर्माण हेतु नव गठित समिति की बैठक में लिया गया।

 बैठक की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष सह स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के अध्यक्ष डा सीताराम शर्मा ने की। बैठक में विषय विशेषज्ञ ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा के डा रामचंद्र ठाकुर द्वारा प्रस्तुत नियमावली एवं पाठ्यक्रम के प्रारूप पर चर्चा हुई। सभी सदस्यों ने नियमावली एवं पाठ्यक्रम का सूक्ष्मतापूर्वक अवलोकन किया और आवश्यक सुझाव दिए। तदुपरांत आवश्यक संशोधनों एवं परिवर्धनों के साथ प्रस्तुत नियमावली एवं पाठ्यक्रम को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान की गई। साथ ही यह निर्णय लिया गया कि प्रारूप को टाइप कराकर विभागाध्यक्ष, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के हस्ताक्षर से अग्रेतर कार्रवाई हेतु विश्वविद्यालय में समर्पित किया जाएगा।

 बैठक के अंत में उपस्थित सभी सदस्यों ने पत्रकारिता एवं जनसंचार में डिप्लोमा पाठ्यक्रम की शुरूआत करने के लिए कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय, प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली एवं कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

 बैठक में सदस्य-सचिव सह उप कुलसचिव (अकादमिक) डा एमआई रहमान, स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के वरीय सहायक प्राध्यापक डा सिद्धेश्वर काश्यप एवं जनसंपर्क पदाधिकारी डा सुधांशु शेखर उपस्थित थे।


Spread the news