मधेपुरा : डा भीमराव अंबेडकर ने संपूर्ण विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया-डीएम शुक्ला

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : डा भीमराव अंबेडकर ने मात्र दलित समाज या भारत राष्ट्र के विकास के लिए कार्य नहीं किया, बल्कि संपूर्ण विश्व के कल्याण का मार्ग प्रशस्त किया। वे सिर्फ दलितों के मसीहा या भारत के राष्ट्र नायक नहीं, बल्कि संपूर्ण मानवता के उन्नायक थे।

 यह बात मधेपुरा के जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने कही। वे गुरुवार को डा अंबेडकर पुण्यतिथि दिवस पर बोल रहे थे। कार्यक्रम का आयोजन समाहरणालय परिसर में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समक्ष किया गया। डीएम ने कहा कि डा अंबेडकर सर्वधर्म समभाव एवं वसुधैव कुटुंबकम् के समर्थक थे, उनके द्वारा निर्मित संविधान बिना किसी भेदभाव के सभी व्यक्ति को स्वतंत्रता, समानता, बंधुता एवं न्याय का अधिकार देता है। इसमें सभी के लिए सामाजिक, राजनैतिक एवं आर्थिक न्याय की व्यवस्था की गयी है। उन्होंने कहा कि अंबेडकर का जीवन-दर्शन मानवाधिकार का एक जीवंत दस्तावेज है। यह सभी मनुष्यों के हक-अधिकार एवं मान-सम्मान की गारंटी देता है। इसमें उत्कृष्ट नैतिकता एवं मानवीय मूल्यों का समावेश है।

डीएम ने उपस्थित सभी लोगों से आह्वान किया कि वे नकारात्मक बातों को मन से निकाल दें और आत्मविश्वास के साथ आगे बढें। इससे पूर्व जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला, पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, एडीएम उपेंद्र कुमार सहित वहां मौजूद अधिकारी एवं अन्य लोगों ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मौके पर उपस्थित पुलिस अधीक्षक संजय कुमार ने कहा कि डा अंबेडकर ने जीवन भर संघर्ष कर हम सबके लिए सामाजिक न्याय का फल दिया। हमें इस फल का बीज हर घर में लगाना है। डा अंबेडकर के कारवां को आगे बढ़ाना है।

इस अवसर पर एडीएम उपेंद्र कुमार, डीपीआरओ रजनीश कुमार राय, डा भूपेंद्र नारायण मधेपुरी, शौकत अली, सहित जिले के अन्य अधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School