वैशाली/बिहार : जिला अंतर्गत भगवानपुर थाना क्षेत्र के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर, राष्ट्रीय राज्यमार्ग 22 पर रतनपुरा गांव में पेट्रोल पंप के निकट, पश्चिमी लेन पर गुरुवार को भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर और पिकअप वैन मे, जोरदार टक्कर हो जाने से दोनों गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गयी, और पिकअप वैन रेलिंग पर पल्टी खा गया।जिससे पिकअप वैन पर लदा आलू और प्याज सड़कमार्ग पर ही बिखर गया , और उसके चालक और खलासी गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि आलू और प्याज लदा पिकअप वैन उक्त स्थान पर खड़ी थी, उसी दौरान हाजीपुर से मुजफ्फरपुर की ओर तेज गति से जा रही भारत पेट्रोलियम के तेल टैंकर नं.BR 25A-7695 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे दोनो गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। क्षतिग्रस्त गाड़ी को स्थानीय पुलिस अपने कब्जे में ले लिया है।