सुपौल : लोरिक महोत्सव आज : शामिल होंगे कई नामचीन हस्ती

Spread the news

मनीष आनंद
ब्यूरो, सुपौल

सुपौल/बिहार : कला, संस्कृति एवं युवा विभाग बिहार सरकार के सौजन्य एवं जिला प्रसाशन, सुपौल के द्वारा दिनांक 07-11 दिसंबर 2018  तक आयोजित वीर लोरिक महोत्सव-2018 में कई नामचीन हस्ती, राजनेता और कलाकार भाग लेंगे। महोत्सव का उद्घाटन बिहार सरकार के कला, संस्कृति एवं युवा मंत्री कृष्ण कुमार ऋषि करेंगे।

वही मुख्य अतिथि के रूप में उर्जा, मध निषेध एवं निबंधन मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव मंचासीन रहेंगे। अति विशिष्ट अतिथि के रूप में बिहार विधान परिषद् के कार्यकारी सभापति हारून  रशीद शिरकत करेंगे। वहीँ  उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जन जाति कल्याण मंत्री-सह-सुपौल जिला प्रभारी मंत्री डॉ. रमेश ऋषिदेव करेंगे। महोत्सव में विशिष्ट अतिथि के रूप में पिपरा विधायक यदुवंश कुमार यादव, निर्मली विधायक अनिरुद्ध प्रसाद यादव, त्रिवेणीगंज विधायक वीणा भारती, छातापुर विधायक नीरज कुमार सिंह, सुपौल लोकसभा सांसद रंजीत रंजन, विधान परिषद् डॉ. एन. के. यादव, डॉ. संजीव कुमार सिंह, नूतन सिंह की गरिमामय उपस्थिति में दिसंबर को दिन के बजे महोत्सव का शुभारंभ होगा।

7 दिसंबर को उद्घाटन के बाद वीर लोरिक और हरदीगढ़ नामक पुस्तक का विमोचन अतिथियों के द्वारा किया जाएगा। तत्पश्च्यात मुंबई के मशहूर गायिका अमृता दीक्षित और उनके टीमो के द्वारा संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे! 8 और 9 दिसंबर को लोरिक चयन प्रतियोगिता और कुस्ती का आयोजन किया जाएगा। 8 से 10 दिसंबर तक स्थानीय कलाकारों के द्वारा सुगम संगीत, एकल लोकगीत, लोकगाथा, एकांकी, समूह नृत्य का भी आयोजन किया जाएगा। वही 11 दिसंबर को कला, संस्कृति के बेहतर टीम के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जाएंगे।

महोत्सव में स्वास्थ्य विभाग, जीविका, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग, आई.सी.डी.एस., उद्यान विभाग, आत्मा आदि के स्टाल लगाए जाएंगे।


Spread the news