मधेपुरा : सेविका-सहायिका का अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू, आंगनबाड़ी केंद्रों पर लटका ताला

Sark International School
Spread the news

सुभाष कुमार
संवाददाता
घैलाढ़, मधेपुरा

घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : बिहार राज्य आंगनबाड़ी संयुक्त संघर्ष समिति के आह्वान व अपनी 15 सूत्री मांगों को ले प्रखंड के आंगनवाड़ी केंद्र की सेविका-सहायिका बुधवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई, जिससे आंगनबाड़ी केंद्रों पर ताला लटक गए।

हड़ताल की सफलता को लेकर सेविका-सहायिका संघ की प्रखंड अध्यक्ष रेणु कुमारी व सचिव रूबी कुमारी ने बताया कि सरकार सेविका और सहायिका के साथ उपेक्षापूर्णनीति अपना रही है, जिससे तमामआंगनबाड़ी कर्मचारियों में भारी आक्रोश है। केंद्र व राज्य सरकार समाज के सभी वर्गों को समेकित विकास के लिए कई योजनाएं चला रही है। वहीं आंगनबाड़ी सेविका व सहायिकाओं को निम्न मानदेय पर रखा गया है। बढ़ती हुई महंगाई के बाद भी उनके मानदेय में वृद्धि नहीं की गई। अनेक तरह के दबाव, चयनमुक्ति की धमकी, निरीक्षण के नाम पर मनमाने ढंग से अधिक काम भी कराया जाता है।

अध्यक्ष ने बताया कि पांच दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है। जब तक उनके 15 सूत्री मांगों पर सरकार विचार नहीं करती है, तब तक वे हड़ताल पर ही रहेंगी। हड़ताल की सूचना सीडीपीओ सहित संबंधित अधिकारियों को दे दी गई है।

इस मौके पर गीता देवी कुमारी नीलम भारती सुनीता कुमारी सीमा कुमारी किरण कुमारी चांदनी कुमारी निर्मला कुमारी नीलम देवी मंजू कांता मंजू कुमारी अनिता कुमारी विभा कुमारी कुमारी निर्मला रानी अरूणा कुमारी रंजन कुमारी सोनम भारती नूतन कुमारी मीरा भारती रूबी कुमारी कुमारी कांता गुड़िया जयसवाल कुमारी गुंजन भारती आदि सभी सेविका सहायिका मौजूद थे ।


Spread the news
Sark International School