किशनगंज :  16 पुलिस पदाधिकारी हुए इधर-से उधर, मनीष कुमार सदर थानाध्यक्ष तो सुमन कुमार सिंह बने बहादुरगंज के नए थानाध्यक्ष

Sark International School
Spread the news

शशिकान्त झा
वरीय उप संपादक

किशनगंज/बिहार : पुलिस उप महानिरीक्षक, पूर्णिया क्षेत्र, पूर्णियां के ज्ञापांक 1488 दिनांक 04.12 .18 के द्वारा प्राप्त अनुमोदन के आधार पर किशनगंज के पुलिस अधीक्षक  कुमार आशीष ने जिले में प्रक्षेत्रावधि पूर्ण कर चुके तीन पुलिस पदाधिकारियों सहित 16 पुलिस पदाधिकारियों का तबादला आदेश जारी कर 48 घंटों के अंदर नव पदस्थापित जगहों पर योगदान देते हुए, अधोहस्ताक्षरी को सूचित करने का आदेश निर्गत किया है ।

जैसा कि आज दोपहर बाद जिला पुलिस मुख्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्तिनुसार कुल नौ थानाध्यक्षों को नये थानों का प्रभार देते हुए थानाध्यक्ष बनाया है । जबकि दो पुलिस सर्किलों में नये पुलिस निरीक्षकों को नयी जिम्मेदारियां सौंपी है । वहीं दो अन्य पुलिस निरीक्षक सह पूर्व थानाध्यक्षों को जिला पुलिस मुख्यालय में नयी जिम्मेदारियां सौंपी है ।

जारी विज्ञप्तिनुसार चार पुलिस निरीक्षकों क्रमशः सर्वश्री राजेश कुमार तिवारी, को दिघलबैंक, मनीष कुमार, किशनगंज आदर्श थाना, बिजय कुमार, आदर्श थाना ठाकुरगंज, मेराज आलम को कोचाधामन थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है । जबकि आफताव अहमद  पु.नि. एवं आसिफ वेग को क्रमशः ठाकुरगंज और बहादुरगंज पुलिस सर्किल का नया पुलिस निरीक्षक बनाया गया है । पूर्व थानाध्यक्ष बहादुरगंज एवं पुलिस निरीक्षक इरशाद आलम को पुलिस अधीक्षक किशनगंज का विशेष कार्याधिकारी, तकनीकी सेल एवं यातायात प्रभारी नियुक्त किया है । वहीं ठाकुरगंज के पूर्व थानाध्यक्ष एवं पुलिस निरीक्षक रंजन कुमार को पुलिस केंद्र किशनगंज का प्रभारी परिचारी प्रवर, सहित त्वरित बिचारन कोषांग, अभियोजन कोषांग, जन शिकायत कोषांग एवं डी सी आर बी का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा है ।

गौरतलव है कि अन्य जिला से स्थान्तरित तकनीकी सेल प्रभारी सुमन कुमार सिंह (पु.अ.नि.) को बहादुरगंज, संजय कुमार, कुर्लीकोट, राजेश कुमार, सुखानी और कुंदन कुमार चौधरी को पाठामारी थाने की कमान सौंपी गई है । जबकि पूर्व थानाध्यक्ष फतेहपूर वेदानंद सिंह को पौआखाली थाना का थानाध्यक्ष बनाया गया है ।

उक्त स्थानांतरण जिले में बेहतर विधिव्यवस्था संधारण के मद्देनजर किया गया है ।


Spread the news
Sark International School