मधेपुरा : BNMU, द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बैठकों का दौर जारी

Sark International School
Spread the news

अमित कुमार
उप संपादक

मधेपुरा/बिहार : आगामी 20 दिसंबर को आयोजित हो रहे द्वितीय दीक्षांत समारोह के आयोजन को लेकर बैठकों का दौर जारी है। मंगलवार को कुलपति प्रो डा अवध किशोर राय की अध्यक्षता में दीक्षांत समारोह आयोजन समिति की बैठक आयोजित की गई। इसमें विभिन्न कमेटियों ने अपना-अपना प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

कुलपति ने बताया कि बीएनएमयू के 26 वर्षों के इतिहास में दूसरी बार दीक्षांत समारोह का आयोजन किया जा रहा है। इसलिए हम सबों की यह जिम्मेदारी है कि हम इसे सफल बनाएं। समारोह में सभी प्रतिभागी एवं अतिथि सुबह 10.30 बजे तक पंडाल में अपना जगह ले लेंगे। सबों को निमंत्रण पत्र, प्रवेश पत्र एवं पहचान पत्र साथ लाना है। अपने साथ कैमरा, मोबाइल, हैंडसेट, ब्लूटूथ और किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक उपकरण और किसी भी प्रकार का हथियार, ब्रीफकेस, बैग या हैंडबैग साथ नहीं लाना है। राष्ट्रीय गान एवं कुलगीत गायन के दौरान इनके सम्मान में खङे रहना है। शोभायात्रा के समय खड़े रहना है। पूरी कार्रवाई के दौरान शांति बनाए रखना है और समारोह के सफल आयोजन में सहयोग करना है।

बैठक में प्रति कुलपति प्रो डा फारूक अली, वित्त परामर्शी सुरेश चंद्र दास, डीएसडबल्यू डा नरेन्द्र श्रीवास्तव, सामाजिक विज्ञान संकायाध्यक्ष डा शिवमुनि यादव, सीसीडीसी डा योगेन्द्र प्रसाद यादव, सिनेटर डा नरेश कुमार, डा नवीन कुमार, डा संजय कुमार मिश्र, डा अशोक कुमार, डा एसके पोद्दार, पीआरओ डा सुधांशु शेखर, कुलपति के निजी सहायक शंभु नारायण यादव, सीएस पांडेय, शशांक कुमार, पृथ्वीराज यदुवंशी, संतोष कुमार आदि उपस्थित थे।


Spread the news
Sark International School