मधेपुरा/बिहार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम पदाधिकारी और स्वयंसेवकों का शिविर आयोजित किया गया। कुलसचिव कर्नल नीरज कुमार की अध्यक्षता में आयोजित शिविर में छह से 12 दिसंबर तक हटिया रांची में आयोजित होने वाले राष्ट्रीय एकीकरण शिविर के लिए सेवकों का चयन किया गया। कुलसचिव विभिन्न कॉलेजों से आए स्वयंसेवकों से उनके कला की जानकारी ली और छात्रों का चयन किया।
पार्वती विज्ञान महाविद्यालय की सुफी चिश्ती, एएलवाई कॉलेज त्रिवेणीगंज की इंद्रानी सिंह, आरएम कॉलेज सहरसा के माया नंद सिंह, सीएम साइंस कॉलेज मधेपुरा के हर्ष झा का चयन किया गया। हर्ष ने एसएससी परीक्षा को लेकर कैंप में जाने से इनकार किया, युवीके कॉलेज कारामा के अभिषेक आचार्य का चयन किया गया। चयनित छात्रों को आरपीएम कॉलेज के कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो अनिल कुमार को रांची ले जाने के लिए अधिकृत किया गया।
मौके पर एनएसएस के विश्वविद्यालय समन्वयक नोडल ऑफीसर डा अशोक कुमार सिंह, विकास पदाधिकारी डा ललन प्रसाद अद्री, तहसीन अख्तर, सीएम साइंस डिग्री कॉलेज मधेपुरा के कार्यक्रम पदाधिकारी संजय कुमार उर्फ संजय परमार, बीएसएस सुपौल की डा अंबिका यादव, डा अनामिका यादव, डा अभय कुमार, संजय कुमार, विजेंद्र मेहता, मो अख्तर अतुल, शंभू कुमार, अनिल कुमार, नारायण कुमार, विद्या नंद सिंह यादव, आरती झा, मो अमानुल्लाह, डा विनोद कुमार यादव, डा संजय कुमार आदि मौजूद थे।