दरभंगा/बिहार : आज मिल्लत कॉलेज दरभंगा में छात्र संघ चुनाव 2018-19 के लिए कुल 9 पदों के लिए 9 प्रत्याशियों ने अपना अपना पर्चा भरा है। ज्ञातव्य हो के 2017-18 के छात्र संघ चुनाव में सभी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित हुए थे। सम्भावना ये भी व्यक्त की जा रही है कि इस साल भी अगर सभी प्रत्याशियों का परचा सही पाया गया तो इस साल भी सभी प्रत्याशी निर्विरोध घोषित किए जाएंगे।
प्रधानाचार्य डॉ मोहम्मद रहमतुल्ला ने कहा कि मिल्लत कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने एकजुट होकर मिल्लत कॉलेज के लाज को बचाया और दोबारा छात्र संघ चुनाव निर्विरोध कराने का काम किया है और इतिहास रचा। इस तरह मिल्लत कॉलेज ने दो बार छात्र संघ चुनाव निर्विरोध कराने का इतिहास रचा। प्रधानाचार्य डॉक्टर मोहम्मद रहमतुल्ला ने सभी छात्र-छात्राओं, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारियों को अपनी ओर से बधाई दी है।