वैशाली/बिहार : ज़िले के महुआ अनुमणडल के पातेपूर अंतर्गत, तिसिऔता थाना क्षेत्र के डभैच – तिसिऔता मार्ग पर घात लगाकर बैठे मोटरसाइकिल सवार अपराधियों ने महथी गांव स्थित एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी के साथ लुट पाट का प्रयास असफल होने पर दो राउंड फायरिंग कर फरार हो गए। घटना में डभैच के मुखिया पति, एवं ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी बाल – बाल बचे ।
घटना के विरोध में आक्रोशित लोगों ने महुआ- ताजपुर मार्ग को डभैच चौक पर जाम कर, तिसिऔता थाना अध्यक्ष के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की ।
मिली जानकारी के अनुसार महथी धर्मचंद गांव स्थित मिंटु सिंह के एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मी , कृष्णा कुमार अपने एक साथी जयलाल पासवान के साथ डभैच चौक स्थित एसबीआई शाखा से 96000 रुपए निकाल कर सोमवार की दोपहर करीब एक बजे मोटरसाइकिल से महथी जा रहे थे इसी क्रम में डभैच चौक से लगभग दो सौ गज की दूरी डभैच तिसिऔता मार्ग पर पहले से घात लगाए बैठे अपाची मोटरसाइकिल सवार तीनअपराधी कृष्णा कुमार का मोटरसाइकिल रोक दिया एवं रिवाल्वर दिखा कर लुट पाट का प्रयास करने लगे, कृष्णा के द्वारा विरोध किए जाने पर अपराधी के द्वारा दो राउंड फायरिंग की गई फायरिंग के समय रास्ते से गुजर रहे पुर्व मुखिया व स्थानीय मुखिया पति देवेंद्र राय एवं ग्राहक सेवा केंद्र के दोनों कर्मी अपराधियों के द्वारा की गई फायरिंग में बाल बाल बच गए।
बताया जाता है कि फायरिंग की आवाज सुनकर जब-तक स्थानीय लोग एकत्रित हुए तब तक अपराधी मोटरसाइकिल से ताजपुर की ओर भाग निकले घटना से आक्रोशित लोगों ने जहां एसबीआई डभैच शाखा को बंद करा दिया। वहीं महुआ ताजपुर मार्ग को डभैच चौक पर जाम कर तिसिऔता थानाध्यक्ष डाक्टर राजीव नयन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी करने लगे सड़क जाम की सूचना मिलने के तीन घंटे बाद तिसिऔता व पातेपुर थाने की पुलिस डभैच चौक पर पहुंच कर आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर जाम समाप्त कराया।
इस दौरान करीब पांच घंटे तक सड़क पर जाम की स्थिति बनी रही,जिसमे यात्रीयों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा।