वैशाली : उदय आयुर्वेद हेल्थ केयर सेंटर द्वारा स्वास्थ शिविर का आयोजन

Sark International School
Spread the news

नसीम रब्बानी
ब्यूरो चीफ
वैशाली

वैशाली/बिहार : ज़िले के महुआ अनुमणडल क्षेत्र अंतर्गत जहाँगिरपुर सल्खन्नी पंचायत के कटहल चौक पर, उदय आयुर्वेद हेल्थ केयर सेंटर द्वारा ,स्वास्थ शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन एफएचपी के सीएनएफ पारसमणी ने किया।

मौके पर एफएचपी के अभिनंदन कुमार, राजीव कुमार, मुकेश कुमार, दयानंद कुमार, लालबाबु राय, राजबाबू राय, वैशाली ज़िले के डिस्टीव्युटर राकेश कुमार, अर्जुन कुमार के नेतृत्व में मरजीत कुमार राय आदी ने एफएचपी की जानकारि दी। वही शिविर को संबोधन करते हुए एफएचपी के सीएनएफ पारसमणी ने लोगो को बताया के आज के युग में वगैर आयुर्वेद के जीना मुस्कील है। स्वस्थ जीवन जीना है तो आयुर्वेद इस्तेमाल करें। आज केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकार द्वारा पर ज़्यादा ध्यान दीया जा रहा है। आयुर्वेद के द्वारा किसी भी प्रकार के रोगों से मुक्त हो सकते हैं।

जानकारी देते हुए एफएचपी के मुकेश कुमार ने बताया के अमरजीत कुमार राय के द्वारा स्वास्थ शिविर का उद्घाटन कराया गया।


Spread the news
Sark International School