मुजफ्फरपुर/बिहार : जिले में शौचालय निर्माण के गति में तेजी लाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी द्वारा सख्त निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि शौचालय निर्माण के मद्देनजर सभी आवश्यक प्रक्रियाओं को पूर्ण करते हुए निर्धारित अवधि तक निर्माण कार्य पूर्ण करवाएं ताकि जिले को ‘खुले में शौच से मुक्त” किया जा सके। उन्होंने निर्देश दिया है कि गाँव स्तर पर वार्ड क्रियान्वयन एवं निगरानी समिति को नए सिरे से क्रियाशील किया जाय और सेविका सहायिका, आशा, जीविका दीदी स्वच्छाग्रही, शिक्षक, जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय कर्मियों को सम्बद्ध कर समेकित प्रयास किया जाय। साथ ही कम कवरेज वाले गाँवों में विशेष अभियान चलाया जाए।
उन्होंने निर्देश दिया है कि सी एल टी एस गतिविधियों को व्यापक और प्रभावशाली करने के साथ ही मॉर्निंग फॉलअप पर गंभीरता से ध्यान दिया जाय। इस संबंध में निदेशक डी आर डी ए ज्योति कुमार ने बताया कि 4 से 6 दिसंबर तक शौचालय निर्माण को गति देने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण गतिविधियां की जाएंगी। उन्होंने कहा कि ग्रास रुट के वर्कर के साथ ओ डी एफ़ से संबंधित उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन सभी प्रखंडों में किये जायेंगे।
बताया गया कि सभी विद्यालयों में वैसे बच्चे जिनके घरों में शौचालय अभी तक नही बना है उनके अभिभावक को बुला कर संकल्प सभा का आयोजन किया जायेगा। उसी दिन सभी सेविका सहायिका द्वारा अपने अपने पोषक क्षेत्र में आने वाले शौचालयविहीन घरों को चिन्हित कर उन्हें निर्माण कार्य हेतु प्रेरित किया जाएगा । इस कार्य मे जीविका दीदियों की सहभागिता को भी सुनिश्चित की जाएगी ताकि वे घर- घर जाकर शौचालय निर्माण का अलख जगा सकें। 6 दिसंबर को जिले में गड्ढा खोदो अभियान को सफल बनाये जाने के उद्देश्य से कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उक्त अभियान में शिथिलता और लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत मोतीपुर प्रखंड के विभिन पंचायतों में 5-8 दिसंबर तक शिविर का आयोजन
लोहिया स्वच्छ मिशन के तहत मोतीपुर प्रखंड के विभिन पंचायतों में 5-8 दिसंबर तक शिविर लगाए जाएंगे, जिसमे पंचायत स्तर पर निर्मित शौचालयों से संबंधित आवेदन पत्र लिए जाएंगे एवं संबंधित समस्यायों पर परामर्श होगा साथ ही उनके समाधान भी किये जायेंगे।