मनीगाछी/दरभंगा : एक तरफ सरकार की सात निश्चय योजना के तहत हर गली मोहल्ला सड़क पक्कीकरण, नाला निर्माण कार्य किया जा रहा है दूसरी ओर प्रखण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत बाजितपुर पंचायत के मैनारहिका महादलित (पासवान) टोल जनप्रतिनिधि, प्रखण्ड प्रशासन का पोल खोलती है।
बेनीपुर मुख्य सड़क मुस्तकिम के घर से पूर्व सरपंच मो०ईशा के घर तक कई वर्षो से नाला एव सड़क निर्माण कार्य नही हो सका है। ग्रामीण रघु पासवान, नथुनी पासवान, केवल पासवान, दिनेश पासवान, राजु पासवान, डोमू पासवान, बुच्चन पासवान, रगहु पासवान, कारी पासवान अन्य लोगो ने बताया कि कई सालो से सड़क, नाला निर्माण कार्य नही हो सका है। इस टोल की लगभग चालीस पचास से अधिक महादलितो का घर है। चापाकल सड़क के किनारे है। जिससे जल की निकासी किनारे से बहती है। जल-जमाव कीचड़ की समस्या बनी रहती है। लोगो के बार-बार सूचना देने के बाद भी जनप्रतिनिधि, प्रखण्ड प्रशासन को ध्यान नही जाता है। लोग गंदगी में जीने को मजबूर है।
अब एक बड़ा सवाल ये है कि क्या महादलित समझकर जनप्रतिनिधि या प्रखण्ड प्रशासन इसे अनदेखी कर रही है?