बेनीपुर/दरभंगा/बिहार : आए दिन दरभंगा ज़िला के अलग अलग क्षेत्रो में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना लगातार हो रही। इस तरह की घटना का जिम्मेदार आखिर किसे माना जाए ये एक बड़ा सवाल है?
आज बेनीपुर मुख्य मार्ग मझौरा पट्टी टोल के पास सड़क किनारे एक नवजात शिशु का शव मिला। जिसे देखने स्थानीय लोगों कि भीर उमर परी। स्थानीय लोगों ने इसकी सुचना बहेडा़ पुलिस को दी। बहेडा़ थाना ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे मे लेकर आगे की कार्रवाई में लग गए।