घैलाढ़/मधेपुरा/बिहार : घैलाढ़ प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शनिवार को बिहार चिकित्सा एवं जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के आह्वान पर आशा कार्यकर्ता का एक दिसंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली गई हैं।
उपरोक्त जानकारी देते हुए आशा संघ के प्रखंड अध्यक्ष कुमारी आशा ने बताया कि इस अनिश्चितकालीन हड़ताल को लेकर चिकित्सा प्रभारी डॉ ललन कुमार को आवेदन दिया गया है, संघ के द्वारा आशा कार्यकर्ताओं को सरकारी सेवक घोषित कर ₹18000 मासिक मानदेय लागू करने सहित 12 सूत्री मांगों के लिए संघ के द्वारा लगातार हड़ताल व प्रदर्शन किया जाएगा । इस अनिश्चितकालीन हड़ताल के बाद 8 व 9 दिसंबर को राष्ट्रव्यापी हड़ताल 10 दिसंबर को सिविल सर्जन का घेराव 11 दिसंबर को सभी समाहरणालय का घेराव तथा 13 और 14 दिसंबर को मुख्यमंत्री का घेराव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा ।
इस मौके पर सचिव मीना कुमारी, आशा सीता देवी, रानी कुमारी, मंजू कुमारी, सुलोचना कुमारी, गीता देवी, भजन कुमारी, पुष्प लता कुमारी, मनोरमा देवी, अनिता कुमारी, नीलम कुमारी, प्रभा कुमारी, मीरा देवी आदि अनेकों आशा मौजूद थीं।