उद्धाटन करेंगे माले पोलिट ब्यूरो सदस्य, मुख्य वक्ता माले विधायक दल के नेता काँ० महबूब आलम,पर्यवेक्षक इनौस राज्य सचिव काँ० नवीन कुमार, जिला के सभी 20 प्रखंड के एक हजार युवा लेंगे भाग, युवा रैली का होगा आयोजन
ताजपुर/समस्तीपुर/बिहार : 2 दिसंबर को ताजपुर के हाईस्कूल मैदान में आहूत इनौस जिला सम्मेलन की सभी तैयारी पूरी कर लिये जाने की जानकारी इनौस जिला अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने दी है। उन्होंने बताया कि इनौस नेता आशिफ होदा, मो० ऐजाज, नौशाद तौहीदी, संजय कुमार, मुकेश कुमार गुप्ता, मनोज साह, राँकी खान आदि के नेतृत्व में बाजार समेत संपूर्ण प्रखंड में टेम्पू प्रचार एवं नुक्कड़ सभा करने का दौर जारी है। इनौस जिला सचिव राम कुमार के नेतृत्व में सम्मेलन स्थल पर मंच का निर्माण कार्य जोरों पर है। बाजार क्षेत्र में झंडे बांधने का कार्य चल रहा है। हाँस्पीटल चौक पर विशाल तोड़णद्वार बनाया गया है। किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह, मजदूर नेता प्रभात रंजन गुप्ता, सुरेश सिंह के नेतृत्व में बड़ी भागीदारी दिलाने के उद्देश्य से सधन जनसंपर्क अभियान जारी है।
इनौस नेता सुरेंद्र ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन भाकपा माले पैलिट ब्यूरो सदस्य काँ० धीरेंद्र झा करेंगे जबकी बतौर मुख्य अतिथि सभा को भाकपा माले विधायक दल के नेता काँ० महबूब आ लमसभा को संबोधित करेंगे। सम्मेलन के पर्यवेक्षक इनौस राज्य सचिव काँ० नवीन कुमार होंगे। सम्मेलन में जिला के सभी 20 प्रखंड से करीब एक हजार से अधिक नौजवान भाग लेंगे।
कार्यक्रम को लेकर इनौस एवं माले कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है।