मुजफ्फरपुर/बिहार : शुक्रवार को आम आदमी पार्टी कार्यालय आम गोला में जफर कामरान प्रदेश अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ ने कामरान रहमानी को मुजफ्फरपुर जिला अध्यक्ष अल्पसंख्यक का पद पर मनोनीत किया। कामरान रहमानी के नेतृत्व में कांग्रेस छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए सैकड़ों कार्यकर्ताओं का प्रदेश उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ सरवर अली ने माला पहनाकर पार्टी में सभी का स्वागत किया।
कार्यक्रम का संचालन तिरु जोनल अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जमील कुरैशी ने किया।
नवनियुक्त सदस्यों को पार्टी के संविधान के बारे में त्रिभुज जोनल अध्यक्ष आनंद पटेल ने बताया कार्यक्रम में प्रदेश संयुक्त सचिव आलोक कुमार, युवा जोनल अध्यक्ष मणि भूषण श्रीवास्तव, युवा महासचिव काशी बिलाल, विजय झा, जाकिर हुसैन, असद रहमानी, सुशील कुमार, वसीम मुस्तफा रामानी, महेश कुमार पटेल, वसीम रजा, प्रत्यूष कुमार, राहुल कुमार और भी बहुत सारे साथी शामिल थे।