मधेपुरा/बिहार : जिले के सिंघेश्वर प्रखंड अंतर्गत आरए रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल सुखासन के प्रांगण में नवाचार रंगमंडल द्वारा आयोजित सात दिवसीय रंग कार्यशाला में पांचवे दिन रंगकर्मियों को रंगमंच से जुड़े पहलुओं पर चर्चा की गयी। मिथिला विवि के नाट्य शास्त्र से उत्तीर्ण छात्र अमित कुमार अंशु ने नाटक से जुडे विभिन्न पक्षों से अवगत करवाया तथा उन्हें दर्शकों से संवाद स्थापित करने के गुड़ सिखाये व लोक कला, शास्त्रीय कला, नाट्य कला के प्रभावी व रोचक प्रस्तुतिकरण की आवश्यकता पर बल दिया, साथ ही प्रशिक्षक ने कहा कि कार्यशाला के माध्यम से बच्चों का बौद्धिक विकास होता है, आप लोग जरूर ही अपने मुकाम पर पहुचेंगे। बशर्तें अपनी पूर्ण मेहनत, लगन व निष्ठा के साथ अपने कार्य में लग जाये। क्योंकि कहा भी गया कि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती है।
प्रशिक्षक मो आतीफ ने कहा कि हमारे क्षेत्र में अभूतपूर्व कलायें है लेकिन उनको उचित मार्गदर्शन व उच्च आयाम नहीं मिल पा रहे है, जिस वजह से यह कलायें दिनों दिन कुंठित होती जा रही है। जबकि सांस्कृतिक एकता को बनाये रखने में नवाचार रंगमंडल अपना महत्वपूर्ण किरदार निभा रही है। प्रशिक्षक सुमन कुमार ने नाट्यविधा की विविध शैलियों और तकनीकों का अभ्यास कराते हुए अभिनय प्रदर्शन से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
मौके पर अमरेश कुमार, आलोक कुमार, ओम प्रकाश कुमार, चंदन, सतीश सर, अमीषा, अंजली, गुरूनन्दन, अमन, मनीष, शिवानी, रवि, रितू, अंकित, मृत्युंजय, मन्नू, श्वेत कमल सहीत अन्य प्रशिक्षु मौजूद थे.